- विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी की अहम बैठक ।
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दूसरी बार आएंगे छत्तीसगढ़।
- सितंबर में रायगढ़ में होगी पीएम मोदी की विशाल आमसभा।
- प्रदेश वासियों को देंगे विकास कार्यों की सौगात।
- पीएम मोदी की आमसभा को लेकर बीजेपी की तैयारियां तेज।
Chattisgarh: छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव 2023 इस साल के अंत हो सकते है। जिसको लेकर सभी राजनीतिक पार्टियां अपना दमखम दिखाना शुरु कर दिया। सभी पार्टियों ने तैयारियां तेज कर दी है। इसके साथ ही विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा ने अपना चुनाव अभियान तेज कर दिया है। प्रधानमंत्री नरेंन्द्र मोदी इस बार छत्तीसगढ़ में ढेड़ माह में दो बार दौरे पर जाएंगे। इसके पहले नरेंन्द्र मोदी 15 अगस्त को रायपुर का दौरा किया था। और अब पीएम मोदी इसी माह 14 सितंबर को रायगढ़ के कोडतराई में आएंगे। शनिवार को बीजेपी के दिग्गज नेताओं ने सभा स्थल का निरीक्षण किया है. इसमें प्रदेश प्रभारी ओम माथुर, सह प्रभारी नितिन नवीन और प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव मौजूद थे।
रेलवे प्रोजेक्ट रखेंगे आधारशिला
प्रधानमंत्री नरेंन्द्र मोदी रायपुर के बाद अब 14 सितंबर को रायगढ़ में चुनावी आमसभा करेंगे। रायगढ़ में होने वाली पीएम मोदी की आमसभा से पहले वो SECL, रेलवे, NTPC, के प्रोजेक्ट की आधारशिला रखेंगे। बताया जा रहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 14 सितंबर को दोपहर लगभग 3 बजकर 30 मिनट पर आयेंगे और प्रोजेक्ट नींव की आधारशिला रखने के बाद चुनावी आम सभा को संबोधित कर शाम 4 बजकर 45 मिनट पर रवाना होंगे।
read more: अविवाहित महिलाओं को हर महीने सरकार देगी पेंशन
भाजपा हारी सीटों पर करेगी फोकस
प्रदेश प्रभारी ओम माथुर ने कहा कि बीजेपी हर चुनाव को चाहे छोटा हो या बड़ा चुनौती मान कर लेती है। चुनाव के पहले हम तैयारी नहीं करते है। चुनाव खत्म होते ही हम चुनावी तैयारियों में लग जाते है। उन्होंने कहा कि बीजेपी छत्तीसगढ़ में ऐतिहासिक बहुमत के साथ जीतने जा रही है। बता दें कि रायगढ़ बिलासपुर संभाग का प्रमुख जिला है। इसमें पांच विधानसभा सीट आती है। इन पांचों सीट पर 2018 विधानसभा चुनाव में बीजेपी को हार का सामना करना पड़ा था।