Ayodhya Airport: अगले साल की पहले महीने में 22 जनवरी को अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा समारोह होना है, लेकिन इससे पहले 25 दिसंबर को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिवस के अवसर पर पीएम मोदी अयोध्या के नवनिर्मित एयरपोर्ट का उद्घाटन करेंगे। यह घोषणा तो पहले ही कर दी गई थी कि प्राण प्रतिष्ठा समारोह से पहले ही एयरपोर्ट का उद्घाटन किया जाएगा। बीते दिनों सीएम योगी आदित्यनाथ, उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और वीके सिंह ने अयोध्या एयरपोर्ट का निरीक्षण भी किया था।
read more: ‘प्यार में असफल शख्स की आत्महत्या के लिए दोषी नहीं होगा साथी’
कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए
निरीक्षण के दौरान उन्होंने 15 दिसंबर तक इसके कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए थे। इस समय कयास लगाए जाने लगे थे कि दिसंबर में ही उसका उद्घाटन हो जाएगा। इसका निर्माण कार्य युद्धस्तर पर चल रहा है। 821 एकड़ जमीन राज्य सरकार ने एयरपोर्ट अथारिटी ऑफ इंडिया (एएआइ) को मुहैया कराई है। एएआइ अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट का निर्माण कार्य युद्धस्तर करा रही है।
देशी-विदेशी श्रद्धालुओं का आवागमन होगा सुगम
आपको बता दे कि अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि पर बन रहे राम मंदिर में 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा समारोह का कार्रयक्रम होना है। लेकिन इससे पहले सरकार अवध की जनता को अयोध्या में एयरपोर्ट की सौगात देने जा रही है। इस एयरपोर्ट के निर्माण से देशी-विदेशी श्रद्धालुओं का रामनगरी तक आवागमन बहुत ही सुगम होगा। इसके साथ ही अयोध्या में आध्यात्मिक पर्यटन और संस्कृति को बढ़ावा मिलेगा। अयोध्या एयरपोर्ट के टर्मिनल पर यात्री क्षमता 750 प्रति घंटे और प्रति घंटे चार हवाई जहाज का संचालन हो सकता है।
read more: MP में CM और दो डिप्टी सीएम ने ली शपथ , PM मोदी सहित कई नेता रहे मौजूद..
प्रदेश का चौथा अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट
इस एयरपोर्ट से पहली उड़ान दिल्ली और इसके बाद अहमदाबाद के लिए शुरू होगा। बाद में इसे और विस्तार दिया जाएगा। इस एयरपोर्ट पर बोइंग 787, बोइंग 887 के साथ ही एयरबस 319 और एयरबस 320 जैसे बड़े और भारी विमान भी उतर सकते हैं। अयोध्या में नवनिर्मित मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्रीराम एयरपोर्ट प्रदेश का चौथा अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट होगा। लखनऊ, वाराणसी और कुशीनगर में पहले से अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट संचालित हैं।