Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर सियासी सरगर्मियां तेज है। एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप के साथ-साथ नेताओं के दलबदल का क्रम जारी है। एक तरफ जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ताबड़तोड़ रैलियों और रोड शो में जुटे हैं तो वहीं विपक्षी इंडिया गठबंधन अपने नेताओं को एकजुट करने और उन्हें पार्टी के साथ जोड़े रखने की जद्दोजहद कर रही हैं। वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज 3 राज्यों का तूफानी दौरा करेंगे। पीएम मोदी दोपहर को बिहार के नवादा में जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी में प्रधानमंत्री रैली करने जाएंगे। इसके बाद शाम को मध्य प्रदेश के जबलपुर में पीएम मोदी रोड शो करेंगे।
Read more : RCB को मिली लगातार तीसरी हार, राजस्थान ने छह विकेट से दी मात..
कई बड़े नेता होंगे शामिल

आपको बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी का 72 घंटे के अंदर बिहार का यह दूसरा दौरा होगा। बीजेपी नेताओं के मुताबिक, पीएम मोदी रविवार को नवादा में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे और भाजपा प्रत्याशी विवेक ठाकुर के पक्ष में वोट मांगेंगे। बताया जाता है कि प्रधानमंत्री पहले गया हवाईअड्डे पर उतरेंगे और वहां से हेलीकॉप्टर द्वारा नवादा जाएंगे। वह यहां कुंती नगर मैदान में जनसभा को संबोधित करेंगे, जिसमें NDA के कई बड़े नेता शामिल होंगे।
Read more : Allu Arjun के नए पोस्टर के साथ Pushpa 2 के टीजर का हुआ एलान…
जबलपुर में पीएम मोदी करेंगे रोड शो

वहीं पीएम मोदी इसके बाद रविवार दोपहर मध्य प्रदेश के जबलपुर पहुंचेंगे और रोड शो का नेतृत्व करेंगे, बीजेपी की नगर इकाई के अध्यक्ष प्रभात साहू ने बताया कि 1.2 किलोमीटर लंबे मार्ग पर रोड शो रविवार शाम को शहीद भगत सिंह चौराहे से शुरू होगा और जबलपुर के गोरखपुर इलाके में आदि शंकराचार्य चौराहे पर समाप्त होगा।