Bhopal : PM नरेंद्र मोदी सोमवार यानि आज भोपाल के दौरे पर है। बता दे कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती पर भोपाल में पीएम मोदी जंबूरी मैदान में 10 लाख BJP कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे। वहीं इस कार्यक्रम के बाद पीएम जयपुर जाएंगे। बता दे कि पीएम के भोपाल आने को लेकर आयोजन की भव्य तैयारियां की गई है। BJP प्रदेश कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक पीएम मोदी जंबूरी मैदान में कार्यकर्ता महाकुंभ में शामिल होने वाले 10 लाख कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे। इस अवसर पर महाकुंभ में नारी शक्ति वंदन अधिनियम के लिए प्रधानमंत्री मोदी का मातृशक्ति अभिनंदन करेगी। वहीं कार्यक्रम के बाद प्रधानमंत्री मोदी दोपहर एक बजे भोपाल से रवाना होंगे।
Read more : गाजियाबाद के लोनी रूपनगर में मकान हादसे में तीन की मौत..
प्रधानमंत्री मोदी ने भोपाल में कहा..
मोदी ने भोपाल में कार्यकर्ताओं को संबोधित करने के दौरान कांग्रेस को तंज कसते हुए कहा कि मोदी यानी हर गारंटी पूरी होने की गारंटी। जहां-जहां कांग्रेस गई, उस राज्य को बर्बाद कर दिया। कांग्रेस का ठेका अब अर्बन नक्सलियों के पास है।’ PM ने जंबूरी मैदान में भाजपा के कार्यकर्ता महाकुंभ को संबोधित किया।
PM ने आग्रह करते हुए कहा..
2 अक्टूबर को बापू की जयंती है। इससे पहले 1 अक्टूबर को स्वच्छता से जुड़ा कार्यक्रम पूरे देश में होने वाला है। मेरा आग्रह है कि आप सभी इस स्वच्छता के कार्यक्रम में जुड़िए। त्योहारों में हमें ‘वोकल फॉर लोकल’ याद रखना है। खादी के कपड़े खरीदने हैं। जो गिफ्ट खरीदें, वो लोकल हो, भारत में बना हो, यह बात हमें कभी भी भूलनी नहीं है।
Read more : महिंद्रा कंपनी के मालिक के खिलाफ एक बुजुर्ग ने लगाए गंभीर आरोप
प्रशासन की तरफ से पूरी की गई तैयारी..
मुख्यमंत्री शिवराज की ओर से कार्यक्रम स्थल के निरीक्षण के अवसर पर चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास कैलाश सारंग, सांसद वीडी शर्मा, जनप्रतिनिधि और भोपाल के कमिश्नर डॉ. पवन शर्मा सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे। वहीं पीएम मोदी के भोपाल पहुंचने को लेकर प्रशासन की तरफ से नया रूट चार्ट भी तैयार किया गया है। इसके अलावा मौसम को देखते हुए बारिश होने की स्थिति में पार्किंग के लिए अलग व्यवस्था की गई है।