Loksabha Election 2024:देश में हर तरफ चुनावी शोर मचा हुआ है. दो चरणों में मतदान पूरे हो जाने के बाद अब राजनीतिक दल 7 मई को होने वाले तीसरें चरण में मतदान की ओर रूख कर चुकी हैं. इस लोकसभा चुनाव में जहां बीजेपी को हराने के लिए विपक्षी दलों ने INDI गठबंधन की रणनीति अपनाई है तो वहीं, दूसरी तरफ बीजेपी ने भी इस बार 400 पार का लक्ष्य तय किया हुआ है. जिसको हासिल करने लिए पार्टी के दिग्गज नेता देश के अलग अलग राज्यों में ताबड़तोड़ रैलियां और जनसभाएं करते नजर आ रहे है. इसी कड़ी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज तेलंगाना के जहीराबाद में पहुंचकर एक सार्वजनिक बैठक को संबोधित किया.
Read More:ग्रामीणों के द्वारा बनाए गए उपलों में लगी आग,मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम
“कांग्रेस हमें पुराने दौर में लौटाना चाहती है”
जहीराबाद की सार्वजनिक बैठक को संबोधित करने के दौरान कांग्रेस पर हमला करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि, “पिछले 10 वर्षों में, लोगों ने उस प्रगति को देखा है जो एनडीए के तहत एक स्थिर सरकार ने देश में लाई है. एक समय था जब दुनिया आगे बढ़ रही थी, फिर भी नीतिगत पंगुता के कारण भारत पीछे रह गया था. एनडीए ने सफलतापूर्वक देश को उस स्थिति से बाहर निकाला है. हालाँकि, कांग्रेस हमें उस समय में लौटाना चाहती है.”
भारत को कांग्रेस ने करप्शन के दलदल में फंसा दिया
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस पर प्रहार करते हुए कहा कि, “एक दौर था, जब दुनिया प्रगति कर रही थी, लेकिन भारत को कांग्रेस ने करप्शन के दलदल में फंसा दिया था. दुनिया आर्थिक प्रगति कर रही थी, लेकिन भारत Policy paralysis का शिकार था. NDA ने भारत को बहुत मुश्किल से उस दौर से बाहर निकाला है, लेकिन कांग्रेस फिर से देश को पुराने दुर्दिनों में लेकर जाना चाहती है.”
Read More:T20 World Cup के लिए भारतीय टीम का ऐलान,रोहित शर्मा को बनाया कप्तान पंत की भी हुई वापसी
पीएम मोदी ने बताई कांग्रेस की 5 कुख्यात विशेषताएं
कांग्रेस पर सीधा हमला करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि, “कांग्रेस 5 कुख्यात विशेषताओं के लिए जानी जाती है:- झूठे वादे, वोट बैंक की राजनीति, माफियाओं को बढ़ावा देना, परिवारवाद (वंशवादी राजनीति), भ्रष्टाचार ये 5 तत्व कांग्रेस का ‘हाथ’ बनाते हैं और तेलंगाना की जनता अब कांग्रेस की पकड़ मजबूत होती महसूस कर रही है.”
“कांग्रेस ने लोगों पर ‘आरआर‘ टैक्स लगाया”
तेलंगाना राज्य सरकार के टैक्स वाले मुद्दे को लेकर कांग्रेस पर हमला करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि, “तेलंगाना कांग्रेस ने लोगों पर ‘आरआर’ टैक्स लगाया है. तेलंगाना के उद्योगपतियों को पर्दे के पीछे से राज्य सरकार को आरआर टैक्स देना पड़ता है, और वो पैसा आगे चलकर दिल्ली भेजा जाता है.”
Read More:नई दिल्ली सीट से बांसुरी स्वराज ने किया नामांकन बोली-“मां जीती थी मैं भी जीतूंगी”
“भ्रष्ट पार्टियाँ अक्सर एक-दूसरे की सहायता करती है”
जहीराबाद में आयोजित सार्वजनिक बैठक को संबोधित करने के दौरान पीएम मोदी ने कहा कि, “कांग्रेस और बीआरएस दोनों एक ही भ्रष्टाचार रैकेट के सदस्य हैं। यह गोरखधंधा कितना बड़ा है यह दिल्ली के शराब घोटाले से पता चलता है. जब इनमें से किसी पर जांच बिठाई जाती है तो ये भ्रष्ट पार्टियाँ अक्सर एक-दूसरे की सहायता के लिए सामने आती हैं.”
“जो कांग्रेस का वोटबैंक नहीं, उसकी आस्था का उन्हें कोई मायने नहीं”
जहीराबाद की सार्वजनिक बैठक में पीएम मोदी ने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा कि, “कांग्रेस के लिए अपना वोट बैंक ही सर्वोपरि है. जो कांग्रेस का वोटबैंक नहीं, उसकी आस्था कांग्रेस के लिए कोई मायने नहीं रखती, इसलिए तेलंगाना में हमारे पर्व त्योहारों पर रोक लगाने की कोशिश हो रही है. हैदराबाद में रामनवमी की शोभायात्रा तक पर प्रतिबंध लगाया जा रहा है, ताकि वोट बैंक नाराज न हो जाए.”
Read More:दो दिन बीते नहीं कि एक और स्टूडेंट ने किया suicide,कहा-‘सॉरी पापा मैं नहीं हो सकूंगा पास’