Loksabha Election 2024: लोकसभा चुनाव के लिए तीसरे चरण में मतदान 7 मई को होगा. जिसके मद्देनजर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज महाराष्ट्र के दौरे पर है. जहां उन्होनें राज्य के सोलापुर और सतारा जिले में जनसभा की. वहीं, अब वो राज्य के पुणे जिले में पहुंचे और यहां भी उन्होनें एक जनसभा को संबोधित करते हुए विपक्षी पार्टी कांग्रेस पर जमकर हमला बोला.
Read More:दिल्ली HC ने अरविंद केजरीवाल और MCD को लगाई फटकार, कहा- “सीएम का पद कोई औपचारिक पद नहीं है”
इस दौरान पीएम मोदी ने पुणे की जनसभा में कहा कि, “कांग्रेस ने देश में 60 साल तक राज किया लेकिन कांग्रेस राज की सच्चाई ये थी कि देश की आधी आबादी के पास बुनियादी सुविधाएं नहीं थी. अभी तो हमें सिर्फ 10 साल मौका मिला है लेकिन इसमें हमने मूलभूत आवश्यकताओं को पूरा तो किया ही, साथ ही सबकी आकांक्षाओं को पूरा करने में जुटे रहे.”
“डॉ. मनमोहन सिंह की रिमोट वाली सरकार थी”
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पुणे की जनसभा में विपक्ष पर हमला करते हुए कहा कि, “डॉ. मनमोहन सिंह की रिमोट वाली सरकार ने 10 सालों में इंफ्रास्ट्रक्चर पर जितना खर्च किया उतना हम 1 साल में करते हैं.”
Read More:JJP ने 5 सीटों पर उम्मीदवारों का किया ऐलान,एक विधानसभा सीट पर भी उतारा प्रत्याशी
“सरकार बनने के बाद मंहगाई और भ्रष्टाचार पर हमने कार्रवाई की”
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पुणे की जनसभा में अपने कार्यकाल को लेकर कहा कि, “2014 में सरकार बनाने के बाद हमने मंहगाई पर भी नियंत्रण लगाया और भ्रष्टाचार पर भी कार्रवाई की. आज भ्रष्टाचारियों में खलबली मची है. 10 वर्षों में हमने करदाता के टैक्स छूट की सीमा बढ़ाई है, हमने 7 लाख रुपए तक ‘नो इनकम टैक्स’ कर दिया.”
Read More:सोलापुर के बाद सतारा पहुंचे PM Modi, बोले-“कांग्रेस ने गुलामी की मानसिकता को फैलने दिया”
“कांग्रेस आज देश को अस्थिर कर रही हैं”
पुणे की जनसभा में कांग्रेस पर प्रहार करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि, “महाराष्ट्र ने लंबे समय तक राजनैतिक अस्थिरता का दौर देखा है. आज से 45 साल पहले यहां के एक बड़े नेता ने अपनी महत्वकांक्षा के लिए इस खेल की शुरुआत की, तब से महाराष्ट्र अस्थिरता के दौर में चला गया. कई मुख्यमंत्री अपना कार्यकाल पूरा नहीं कर पाए… 1995 में जब भाजपा, शिवसेना की सरकार आई तो ये आत्मा उस सरकार को अस्थिर करने में लग गई. 2019 में तो उन्होंने जनादेश का कितना अपमान किया वो महाराष्ट्र की जनता जानती है. आज ये देश को अस्थिर कर रहे हैं.”
Read More:‘BJP नफरत की राजनीति करती’चुनावी जनसभा में अखिलेश यादव ने भाजपा पर कसा तंज
“कांग्रेस के शहजादे की बातें खतरनाक हैं”
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पुणे की जनसभा में कहा कि, “कांग्रेस के शहजादे की बातें खतरनाक हैं, खुद कांग्रेस के लोग इनके कारण कांग्रेस छोड़कर निकल रहे हैं. नौजवान, जिन्होंने जिंदगी के महत्वपूर्ण 15-20 साल कांग्रेस को दिए आज कांग्रेस छोड़कर निकल रहे हैं. वे कांग्रेस से निकलकर एक ही बात कह रहे हैं कि कांग्रेस को माओवादियों ने कब्जे में ले लिया है.”
Read More:Sam Pitroda के बयान पर छिड़ी सियासत,CM धामी ने कांग्रेस को घेरा