विधानसभा चुनाव : देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस समय चित्रकूट दौरे को लेकर खूब सुर्खियों में बने हुए है। वहीं पीएम मोदी के चित्रकुट दौरे को लेकर तैयारीयां भी जोर शोर से की जा रही है। आपको बता दें कि एसपीजी सहित सुरक्षा एजेंसियां चित्रकूट में तीन दिन से डेरा डाली हुई है। साथ ही आपको बता दें कि एसपीजी अधिकारियों ने पीएम के दौरे में लगे सतना जिला प्रशासन के अधिकारियों और कर्मचारियों सहित श्री सदगुरु सेवा संघ ट्रस्ट और तुलसी पीठ के प्रबंधन के स्टाफ के साथ मीटिंग की हैं। विधानसभा चुनावों को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 27 अक्टूबर को यानी कल वो सतना जिले के धार्मिक नगरी चित्रकूट के दौरे पर रहेंगे। बता दें कि उनके दौरे को लेकर प्रशासन अधिकारियों द्वारा तैयारियां पूरी हो चुकी है।
Read more: राजस्थान में चुनाव से कांग्रेस सरकार ने महिलाओं के लिए किया बड़ा ऐलान…
27 अक्टूबर पीएम मोदी का चित्रकूट में आगमन
पीएम नरेंद्र मोदी कल दोपहर यानी 27 अक्टूबर को सतना जिले के चित्रकूट में प्रवेश करगें। देश के प्रधानमंत्री के साथ प्रदेश के राज्यपाल और मुख्यमंत्री समेत अन्य सदस्य भी वहां पर उपस्थित रहेंगे। साथ ही पीएम मोदी चित्रकूट में अरविंद भाई मफतलाल की 100 जयंती पर होने वाले कार्यक्रम में भाग लेकर वहां उनकी समाधि पर पुष्पांजलि अर्पित करने के बाद वे सद्गुरु सेवा संघ के कर्मचारियों को संबोधित करेंगे और सद्गुरु सेवा संघ के अस्पताल की व्यवस्था देखने के बाद नई विंग के पूजन कार्यक्रम में शामिल होंगे।
सुरक्षा को लेकर कड़े इंतजाम
चित्रकूट दौरे के दौरान पीएम मोदी तुलसी पीठाधीव्श्रर जगद्गुरु स्वामी रामभद्राचार्य महाराज से मुलाकात करेंगे। वहां पर होने वाले कार्यक्रम को लेकर जिला प्रशासन सभी प्रकार की व्यवस्था कर रही है। दरअसल, आज दौरे को लेकर एसपीजी , मध्यपुलिस और अन्य सुरक्षा एजेंसियों के साथ एसपीजी ने एक बैठक की है साथ ही हर एक चीजों पर ध्यान दिया जा रहा है। जैसे हैली पैड से लेकर आगमन तक के मार्ग का अच्छे से जायजा लिया जा रहा है।
मध्यप्रदेश के राज्यपाल व मुख्यमंत्री की उपस्थिति की संमभावना
कुछ सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक पीएम नरेंद्र मोदी के साथ मध्यप्रदेश के राज्यपाल मांगू भाई पटेल और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के आने की उम्मीद जताई जा रही है। वहीं प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर 5 हैली पैड बनाए गए है। इसके साथ सतना जिलें में पीएम मोदी के आगमन को लेकर सुरक्षा के इंतजाम बहुत कड़े किए गए है।