MP-CG EECTION 2023: मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में विधासभा 2023 चुनाव साल के अंत तक होने है। जिसके बाद अब चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक पार्टियों की सरगमियां तेज होने लगी है। हाल ही जी-20 सम्मिट सम्मेलन का समापन करने के बाद अब प्रधानमंत्री नरेंन्द्र मोदी मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के दौरे पर गए।
बुधवार (13 सिंतबर) को पीएम नरेंन्द्र मोदी ने मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ का दौरा करेंगे। मोदी दोनों राज्यों में 57 हजार करोड़ रुपए से अधिक अलग- अलग कई परियोजनाओं का शिलान्यास कर उद्घाटन करेंगे। मध्य प्रदेश के बीना में एक कार्यक्रम के दौरान 50,700 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे। इसके साथ ही छत्तीसगढ़ में वह रेल क्षेत्र की कुछ महत्वपूर्ण परियोजनाओं को राष्ट्र को समर्पित करेंगे।
एमपी में 10 परियोजनाओं का करेंगे शिलान्यास
अधिकारी के मुताबिक, इन परियोजनाओं में बीना रिफाइनरी में एक पेट्रोकेमिकल कॉम्प्लेक्स और राज्य भर में 10 नई औद्योगिक परियोजनाएं शामिल हैं. मध्य प्रदेश में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने है। मध्य प्रदेश में ये नई परियोजनाएं राज्य के औद्योगिक विकास में महत्वपूर्ण रूप से योगदान देंगी।
भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड की अत्याधुनिक बीना रिफाइनरी को लगभग 49,000 करोड़ रुपये की लागत से विकसित किया जाएगा। इसमें तकरीबन 1,200 केटीपीए (किलो-टन प्रति वर्ष) एथिलीन और प्रोपलीन का उत्पादन होगा, जो कपड़ा, पैकेजिंग और फार्मा जैसे विभिन्न क्षेत्र में महत्वपूर्ण घटक शामिल है।
READ MORE: अवैध हथियार बनाने वाली फैक्टरी का भंडाफोड़, एक आरोपी गिरफ्तार
मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के मेरे परिवारजनों के लिए कल का दिन बेहद महत्वपूर्ण है। दोनों ही राज्यों के चौतरफा विकास के लिए केंद्र सरकार निरंतर प्रतिबद्ध होकर काम कर रही है। इसी कड़ी में कल कई बड़ी परियोजनाओं के शिलान्यास और लोकार्पण का सौभाग्य मिलेगा। इससे यहां रहने वाले लोगों के…
— Narendra Modi (@narendramodi) September 13, 2023
READ MORE: झांसी में आधुनिक सिटी स्कैन मशीन का हुआ शुभारंभ
छत्तीसगढ़ में रेल परियोजनाओं का करेंग उद्घाटन
पीएमओ के मुताबिक, छत्तीसगढ़ में प्रधानमंत्री लगभग 6,350 करोड़ रुपये की कई महत्वपूर्ण रेल परियोजनाओं को राष्ट्र को समर्पित करेंगे। एक अधिकारी ने बताया कि मोदी छत्तीसगढ़ के 9 जिले बनाए गए है। 50 बिस्तरों वाले प्रत्येक ‘क्रिटिकल केयर ब्लॉक’ की आधारशिला भी रखेंगे और 1 लाख सिकल सेल परामर्श कार्ड वितरित करेंगे।
‘ प्रधानमंत्री-आयुष्मान भारत स्वास्थ्य अवसंरचना मिशन ‘ के तहत कुल 210 करोड़ रुपये की लागत से राजनांदगांव, जशपुर, गरियाबंद, दुर्ग, सूरजपुर, बस्तर, रायगढ़, कोंडागांव और सरगुजा, जिलों में नौ क्रिटिकल केयर ब्लॉक का निर्माण किया जाएगा। पीएम मोदी विधानसभा चुनाव से पहले प्रदेशवासियों को बड़ी सौगात दे रहे है। कांग्रेस शासित छत्तीसगढ़ राज्य में पिछले ढाई महीने के दौरान प्रधानमंत्री मोदी की यह दूसरी यात्रा होगी। राज्य में इस वर्ष के अंत में विधानसभा के चुनाव होने है।