PM Modi Tamil Nadu Visit: आगामी लोकसभा चुनाव होने में बेहद कम ही वक्त बचा है ऐसे में सभी राजनीतिक दलों की ओर से तैयारियां भी तेज कर दी गई हैं.कांग्रेस पार्टी एक तरफ जहां चुनाव से पहले भारत जोड़ो न्याय यात्रा के जरिए लोगों को लुभाने की कोशिश कर रही है तो वहीं भाजपा की ओर से भी कई राज्यों में चुनाव से पहले पीएम मोदी की ओर से कई सारी विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया जा रहा है.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज तमिलनाडु के तिरूपुर में एक जनसभा को संबोधित किया जहां उन्होंने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा और कांग्रेस पार्टी पर राज्य को दशकों से लूटने का आरोप लगाया है।
Read More: बेवजह NHM संविदा कर्मियों का तबादला न करें: Brajesh Pathak
आज भाजपा की बढ़ती ताकत से डर रही कांग्रेस
अपने दो दिवसीय तमिलनाडु दौरे के दौरान नरेंद्र मोदी ने तिरुपुर में एक सार्वजनिक रैली को संबोधित किया जिसमें उन्होने कहा, भले ही भाजपा तमिलनाडु में सत्ता में नहीं रही है, लेकिन तमिलनाडु हमेशा भाजपा के दिल में रहा है.मेरे सभी तमिल भाई-बहन इस बात को समझते हैं और जानते हैं.जिन लोगों ने दशकों तक राज्य को लूटा है वे भाजपा की बढ़ती ताकत से डरे हुए हैं,वो लोग झूठ बोलकर,जनता को आपस में बांटकर,लोगों को लड़वाकर अपनी कुर्सी बचाना चाहते हैं।
लोगों का प्रधानमंत्री मोदी ने किया दिल से अभिवादन
तिरुपुर की सार्वजनिक रैली में आए लोगो का अभिनंदन करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि,आज जहां भी मेरी नजर पड़ रही है वहां पर लोग ही लोग नजर आ रहे हैं….इतना बड़ा विराट सम्मेलन, आप सब इतनी बड़ी तादाद में हम सबको आर्शीवाद देने के लिए आए हुए हैं मैं आप सभी का हृदय से अभिनंदन करता हूं।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोगो को संबोधित करते हुए कहा कि,जो राजनीति के समीकरण बनाते हैं वे मुझसे लिखकर ले ले कि इस बार देश का भाग्य पक्का करने में तमिलनाडु सबसे आगे होगा।
कुछ लोग देश को बांटने के प्रयास मे है-पीएम
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि,जो लोग दिल्ली के एयर कंडीशनर कमरों में बैठकर देश को टुकड़ों में देखने की कोशिश करते हैं और देश को टुकड़ों में बांटने की कोशिश करते हैं वो जरा आकर देख लें कि,हिंदुस्तान का भाग्य बनाने वाला ये राज्य आज आपकी आंखों के सामने है.2024 में आज तमिलनाडु की सबसे ज्यादा चर्चा हो रही है क्योंकि तमिलनाडु देश में विकास की राजनीति का, नई राजनीति का सबसे नया वाइब्रेंट सेंटर बनने जा रहा है.2024 में तमिलनाडु एक नया इतिहास रचने जा रहा है.जो ऐतिहासिक ‘एन मन एन मक्कल’ पदयात्रा आज पूरी हुई है वो इसका सबसे बड़ा सबूत है.मालूम हो तमिलनाडु पहुंचने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रोड शो किया, जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लेकर उनका स्वागत किया।
Read More: Kamal Nath के BJP में शामिल होने की अटकलों पर लगा विराम,खुद सामने आकर कही बड़ी बात….