प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज हरियाणा के पानीपत में महिलाओं के लिए बीमा सखी योजना की शुरुआत की जिसके तहत इस योजना के अंतर्गत 18 वर्ष से 70 वर्ष तक की महिलाओं को शामिल किया जाएगा जिनकी शैक्षिक योग्यता कम से कम 10वीं पास हो इन महिलाओं को योजना के तहत स्पेशल ट्रेनिंग दी जाएगी और शुरुआती 3 साल तक एक निश्चित मानदेय भी दिया जाएगा।
Read More:Haryana के नूंह में तीन साल की बच्ची से पहले दुष्कर्म फिर पैर तोड़ा कर दी हत्या…
पीएम मोदी ने की बीमा सखी योजना की शुरुआत
बीमा सखी योजना की शुरुआत करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि,आज का दिन विशेष और महत्वपूर्ण है।पीएम मोदी ने कहा,जिस तरह से हरियाणा ने एक हैं तो सेफ हैं के मंत्र को अपनाया वह देश के बाकी हिस्सों के लिए एक उदाहरण बना है।पीएम मोदी ने कहा,चुनाव के दौरान आप सभी माताओं-बहनों ने नारा दिया था ‘म्हारा हरियाणा, नॉनस्टॉप हरियाणा’ उस नारे को हम सभी ने अपना संकल्प बना दिया है।अब यहां देश की बहनों और बेटियों को रोजगार देने वाली बीमा सखी योजना की शुरूआत की गई मैं देश की सभी बहनों को बधाई देता हूं।
सुकन्या समृद्ध योजना और जनधन बैंक खाते का किया जिक्र
अपने संबोधन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा,बहनों के जनधन बैंक खाते न होते तो गैस सब्सिडी के पैसे सीधे आपके खाते में न आते।कोरोना के समय मिलने वाली मदद न मिलती, बेटियों को ज्यादा ब्याज देने वाली सुकन्या समृद्ध योजना का लाभ मिलना मुश्किल होता।महिलाओं के पास अपने बैंक खाते थे इसलिए वे मुद्रा लोन ले पाई जिनके बैंक खाते तक नहीं थे वे अब बैंक सखी के रूप में गांव के लोगों को बैंकों से जोड़ रही हैं।
Read More:Sexual Abuse: 200 रुपए, SDM और मसाज, विरोध करने पर दिखाई पिस्तौल!
बीमा सखी महिला को प्रति माह मिलेगा मानदेय
पीएम मोदी ने कहा,आज भारत 2047 तक विकसित होने की दिशा में आगे बढ़ रहा है हमको इसके लिए ऊर्ज के स्त्रोत चाहिए इसके लिए हमारा उत्तर भारत ऊर्जा का स्त्रोत है।ऐसे ही हमारे लिए ऊर्जा का स्त्रोत नारी शक्ति भी है वह हमारी प्रेरणा की स्त्रोत रहने वाली हैं जो विकसित भारत का बहुत बड़ा आधार बनेंगी।आपको यहां बता दें कि,बीमा सखी योजना के लिए कोई भी महिला जो 10वीं पास हो अप्लाई कर सकती है।
इसके लिए 18 वर्ष से 70 वर्ष तक की महिलाओं को शामिल किया जाएगा बीमा सखी महिला एलआईसी एजेंट के तौर पर काम करेंगी साथ ही ग्रेजुएशन की महिला को आगे भविष्य में एलआईसी के साथ डेवलपमेंट ऑफिसर के तौर पर काम करने का मौका मिलेगा।बीमा सखी योजना के तहत महिला एजेंट को पहले साल 7 हजार रुपये प्रतिमाह,दूसरे साल 6 हजार रुपये और तीसरे साल 5 हजार रुपये मानदेय मिलेगा इसके साथ बीमा सखी महिला को कमीशन का भी फायदा मिलेगा।