Lok Sabha Election 2024:लोकसभा चुनाव के आखिरी चरण का मतदान शनिवार (1 जून) को हो रहा है। इस बीच उत्तर प्रदेश के गोरखपुर लोकसभा सीट से बीजेपी ने उम्मीदवार रवि किशन ने प्रधानमंत्री की साधना और सातवें चरण की वोटिंग को लेकर बयान दिया है। वहीं इस सातवें चरण के चुनाव के दौरान देश की 57 लोकसभा सीटों पर लोग वोट डाल रहे हैं। लोकसभा चुनाव के लिए शुक्रवार को उत्तर प्रदेश की 13, पंजाब की 13, बिहार की 8, पश्चिम बंगाल की 9, हिमाचल प्रदेश की 4, ओडिशा की 6, झारखंड की 3 और चंडीगढ़ में वोटिंग हो रही है।
Read more :आज का राशिफल: 02 june-2024 ,aaj-ka-rashifal- 02-06-2024
“मौसम के बदलाव की वजह प्रधानमंत्री नरेंद्र”
आपको बता दें कि एक जून को महीना बदलने के साथ ही उत्तर प्रदेश में मौसम भी थोड़ा खुशनुमा सा महसूस हुआ। बीते कई दिनों से भीषण गर्मी झेल रहे लोगों को थोड़ी राहत महसूस हुई। हालांकि गोरखपुर से सांसद रवि किशन के अनुसार मौसम के बदलाव की वजह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बताया हैं।
Read more :सातवें चरण में 60% से ज्यादा मतदान ,इन राज्यों में EC ने बढ़ाई सुरक्षा..
‘साधना पर बैठकर पीएम ने किया सूर्य को शांत’
उत्तर प्रदेश की गोरखपुर सीट पर भी शुक्रवार को ही वोटिंग हो रही है. इस दौरान गोरखपुर के एक पोलिंग बुथ पर वोट डालने पहुंचे रवि किशन ने न्यूज तक से बात करते हुए कहा कि अंतिम चरम के चुनाव में बंपर वोटिंग होगी। उन्होंने कहा, वोटिंग के दौरान मौसम काफी खुशनुमा है. वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी साधना में बैठे हैं और सूर्य देवता को शांत कर दिया… यह ऐतिहासिक है। भीषण गर्मी के बीच आज हवा चल रही है, जो राम राज्य का बहुत बड़ा संकेत है। यह पीएम मोदी के तीसरी बार विराट रूप में आने का संकेत है।
Read more :542 सीटों के 13 पोल,यहां देखें क्या कह रहे देश के एग्जिट पोल..
लोकसभा चुनाव एग्जिट पोल 2024
गोरखपुर के बूथ पर वोटिंग प्रक्रिया के दौरान मीडिया के सवाल का जवाब देते हुए रवि किशन ने कहा कि एक पर्सेंट भी कोई डाउट नहीं रखना चाहिए। इस बार माताओं-बहनों का, वृद्धों का और युवाओं का पूरा साथ पीएम मोदी और भाजपा के साथ जुड़ा हुआ है। गौरतलब है कि पीएम मोदी की 45 घंटे की ध्यान साधना कर रहे हैं। दक्षिण भारत के सुदूर कन्याकुमारी के विवेकानंद रॉक मेमोरियल में पीएम मोदी के लिए यह बेहद एकांत के पल हैं। उन्होंने सुबह भगवान सूर्य को जल चढ़ाया और फिर पूजा करके साधना में लीन हो गए।