PM Modi Letter: पीएम मोदी ने आगामी चुनाव के पहले चरण में चुनाव लड़ने वाले सभी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) के उम्मीदवारों को चिट्ठी के जरिए संदेश भेजा है. उन्होंने सभी उम्मीदवारों को व्यक्तिगत पत्र लिखकर उनसे अपने-अपने निर्वाचन क्षेत्रों में मतदाताओं तक अपना संदेश पहुंचाने की बात कही है. पीएण मोदी ने अपने संदेश में कहा कि यह चुनाव देश के वर्तमान को उज्ज्वल भविष्य से जोड़ने का अवसर है. पीएम का फोकस इस पत्र को क्षेत्रीय भाषाओं में भी पहुंचाने पर है.
Read More: ‘मैं पहले बिहारी हूं, बिहारी बहू हूं और अब छपरा की बेटी’विदेशी कहने वालों पर भड़की रोहिणी आचार्य
पत्र पाकर अभ्यर्थियों को सुखद आश्चर्य हुआ
न्यूज एजेंसी के मुताबिक,पीएम मोदी का यह पत्र पाकर अभ्यर्थियों को सुखद आश्चर्य हुआ. उन्होंने इस पत्र को अपने क्षेत्र के प्रत्येक मतदाता तक पहुंचाने का संकल्प लिया है. कोयंबटूर लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार कुप्पुस्वामी अन्नामलाई को संबोधित ऐसे ही एक पत्र में, प्रधान मंत्री मोदी ने एक प्रतिष्ठित नौकरी से समर्पित सार्वजनिक सेवा में परिवर्तन करने के अन्नामलाई के फैसले की सराहना की.
अन्नामलाई की महत्वपूर्ण भूमिका को स्वीकार किया
बताते चले कि पीएम मोदी ने तमिलनाडु में भाजपा की जमीनी स्तर पर उपस्थिति को मजबूत करने में अन्नामलाई की महत्वपूर्ण भूमिका को स्वीकार किया. पीएम ने कहा कि रामनवमी के शुभ अवसर पर आपको लिखते हुए खुशी हो रही है. मैं एक प्रतिष्ठित नौकरी छोड़ने और लोगों की सीधे सेवा करने के लिए प्रतिबद्ध होने के आपके निर्णय पर आपको बधाई देता हूं. आप तमिलनाडु में भाजपा की जमीनी स्तर पर उपस्थिति को मजबूत करते रहे हैं. आपने कानून प्रवर्तन, शासन और युवा सशक्तीकरण सहित महत्वपूर्ण मुद्दों पर जोर देने में वास्तव में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है.
क्षेत्रीय भाषाओं में संदेश पहुंचाने पर फोकस
सूत्रों ने बताया कि प्रधानमंत्री का क्षेत्रीय भाषाओं में संदेश पहुंचाने पर भी फोकस है. मोदी ने पत्र में कहा, “मैं आपके लोकसभा मतदाताओं व कार्यकताओं से कहना चाहता हूं कि यह साधारण चुनाव नहीं है. यह चुनाव हमारे वर्तमान और उज्ज्वल भविष्य के निर्माण का एक सुनहरा अवसर है. यह चुनाव 50-60 सालों में कांग्रेस के शासनकाल में हमारे परिवार और बुजुर्गों ने जो कष्ट सहे हैं, उनसे मुक्ति पाने का अहम क्षण है. पिछले दस सालों में समाज के हर वर्ग के जीवन में सकारात्मक बदलाव लाते हुए देशवासियों की कठिनाइयों को दूर किया गया है. इस बार हमें मिलना वाला आपका हर वोट एक मजबूत सरकार बनाने और 2047 तक भारत को विकसित बनाने के प्रयासों को गति देने वाला होगा.”
प्रत्याशियों को चुनाव में विजयी होने की दी शुभकामनाएं
आगे पीएम मोदी ने पत्र में कहा है कि चुनाव के पहले के अंतिम घंटे बेहद अहम होते हैं. इसलिए मेरा आपके माध्यम से सभी कार्यकर्ताओं से अनुरोध है कि वे अपने स्वास्थ्य का पूरा ध्यान रखें. सभी मतदाताओं से अनुरोध है कि वह गर्मी और दूसरी असुविधाओं को बर्दाश्त करते हुए राष्ट्र निर्माण का यह मौका गंवाएं नहीं, संभव हो तो सुबह ही मतदान करे. पीएम ने कहा है कि सभी मतदाताओं को आप मेरी तरफ से गारंटी देना कि मोदी का पल-पल देशवासियों के नाम है। अंत में पीएम ने राजग प्रत्याशियों को चुनाव में विजयी होने की शुभकामनाएं दी हैं.
Read More: श्रद्धालुओं की जीप खाई में पलटी,एक ही परिवार के 3 लोगों की मौत