PM Modi In Madhya Pradesh: लोकसभा चुनाव के लिए सभी राजनीतिक दलों ने चुनावी हुंकार भरनी शुरु कर दी है. जनता को लुभाने के लिए हर एक राजनीतिक दल अपनी चुनावी रैलियां और जनसभाएं करने में जुटे हुए है. इसी कड़ी में भाजपा भी अपने 400 पार के लक्ष्य को पूरा करने के लिए लगातार जनसभाएं कर रही है. भाजपा का अहम चेहरा और प्रधानमंत्री मोदी अलग-अलग राज्यों के दौरे करने में लगे हुए है. इसी कड़ी में आज पीएम मोदी बालाघाट पहुंचे.
read more: लोकसभा चुनाव से पहले केंद्र सरकार का बड़ा फैसला,मुख्य चुनाव आयुक्त को दी ‘Z’ श्रेणी की सुरक्षा
‘माताओं और बहनों का आशीर्वाद साफ दिखा रहा’
इससे पहले साल 2014 में पीएम चुनावी प्रचार के लिए बालघाट आए थे. पीएम मोदी ने आज बालाघाट जिले के दौरे पर भाजपा प्रत्याशी भारती पारधी के पक्ष में जनसभा को संबोधित किया. रैली के दौरान जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने सबसे पहले जनता जनार्दन को धन्यवाद कहा. उन्होंने कहा कि आज जनता जनार्दन का जनसैलाब, ऐसा लग रहा है जैसे केसरिया सागर नजर आ रहा है. इतनी बड़ी माताओं और बहनों का आशीर्वाद साफ दिखा रहा है कि चार जून को मध्यप्रदेश में क्या परिणाम आने वाले हैं. इस दौरान उन्होंने कहा कि, इतनी बड़ी तादाद में माताओं-बहनों का प्यार साफ दिखा रहा है कि चार जून को मध्यप्रदेश में क्या परिणाम आने वाले हैं. विधानसभा चुनाव में ही आपने कांग्रेस को पूरी तरह साफ कर दिया है, अब लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के लोग भाजपा से नहीं एक-दूसरे से लड़ रहे हैं.
पीएम मोदी ने नववर्ष और नवरात्रि की शुभकामनाएं दी
पीएम मोदी ने मंच से चुनावी हुंकार भरते हुए कहा, जय श्री कोटेश्वर महादेव, जय मां काली, जय मां गढ़कालिका, आज देश के विभिन्न हिस्सों में नववर्ष मनाया जाता है। आज नवरात्रि का भी आरंभ हुआ है। मैं आप सभी को नववर्ष की और नवरात्रि की अनेक-अनेक शुभकामनाएं देता हूं. बालाघाट की धरती भारत की नारी शक्ति के पराक्रम की साक्षी है। मैं रानी दुर्गावती और रानी अवंतीबाई की इस धरती को प्रणाम करता हूं। आज जनता जनार्दन का जन सैलाब, ऐसा लग रहा है जैसे केसरिया सागर नजर आ रहा है। इतनी बड़ी माताओं और बहनों का आशीर्वाद साफ दिखा रहा है कि चार जून को मध्यप्रदेश में क्या परिणाम आने वाले हैं.
‘ये चुनाव नए भारत का मिशन’
पीएम मोदी ने कहा कि ये चुनाव नए भारत का मिशन है. विधानसभा चुनाव में जनता ने कांग्रेस को साफ कर दिया. कांग्रेस चुनाव नहीं आपस में लड़ रही है. कांग्रेस सरकार अपनी शिकायत लेकर दूसरों के पास जाती थी, अब जो देश आपस में लड़ रहे हैं, हल खोजने भारत आते हैं. कांग्रेस के मन में आजादी के आंदोलन का अहंकार भरा पड़ा था। कांग्रेस कहती थी हम तो गरीब देश हैं कि देश को आधुनिक सड़कों की एयरपोर्ट की आखिर क्या जरूरत है? कांग्रेस केवल कुछ शहरों, जहां उनके बड़े नेता रहते थे वहां का विकास करती थी। बीजेपी सरकार हम जगह को प्राथमिकता दे रही है, बीजेपी सरकार एमपी का कायाकल्प कर रही है.
read more: Abbas Ansari को SC से बड़ी राहत,पिता की कब्र पर फातिहा पढ़ने की अर्जी मंजूर