Loksabha Election 2024: कांग्रेस पार्टी ने राजस्थान के जयपुर से अपने चुनावी रैली की शुरुआत कर दी है.रैली में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे,पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी और पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी ने अपने संबोधन में मोदी सरकार पर जमकर जुबानी हमला किया है.एक तरफ जहां पीएम मोदी आज यूपी के सहारनपुर में जनता को संबोधित कर रहे थे और अपनी सरकार के 10 सालों के कार्यकाल में किए गए कामों को गिना रहे थे तो वहीं दूसरी तरफ जयपुर में कांग्रेस अध्यक्ष पीएम मोदी से ये सवाल पूछ रहे थे कि,कांग्रेस पार्टी देश में 55 सालों तक सत्ता में रही और इस दौरान हमने बहुत सारे काम किए हम उसका हिसाब भी दे रहे हैं लेकिन आपने 10 सालों में देश के लिए क्या किया उसका हिसाब है क्या?
read more: NIA के टीम पर हुआ हमला,आधी रात को छापा क्यों मारा?सीएम ममता ने उठाए सवाल
मोदी की गारंटी पर खरगे का सवाल ?
भारतीय जनता पार्टी का इस बार के लोकसभा चुनाव में अबकी बार 400 पार का नारा है.भाजपा पीएम मोदी की गारंटी के दम पर इसको पूरा करने का दम भर रही है तो वहीं कांग्रेस अब गारंटी शब्द को भी अपना बता रही है.कांग्रेस अध्यक्ष का कहना है कि,प्रधानमंत्री कह रहे हैं मेरी गारंटी है,ये गारंटी तो हमारे शब्द हैं पीएम मोदी ने इसको चुरा लिया है.हमने हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव में गारंटी दी,हमने उन गारंटी को पूरा किया.हमने तेलंगाना में गारंटी दी वहां हमने गारंटी को पूरा किया…आपकी कौन सी गारंटी है?
read more: ‘महंगाई और बेरोजगारी के अलावा कुछ नहीं दिया’ जयपुर से Sonia Gandhi का मोदी सरकार पर वार
कांग्रेस के घोषणा पत्र में मुस्लिम लीग की छाप-PM
बीते शुक्रवार को कांग्रेस पार्टी ने लोकसभा चुनाव के लिए अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है.जिसमें कांग्रेस ने 5 न्याय,25 गारंटी की बात कही है.कांग्रेस के घोषणा पत्र पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सहारनपुर की जनसभा में कहा,कांग्रेस के घोषणा पत्र पर मुस्लिम लीग की छाप है.पीएम ने कहा,कांग्रेस के घोषणा पत्र में वही सोच झलकती है जो आजादी के आंदोलन के समय मुस्लिम लीग में थी.इनके घोषणा पत्र में भी पूरी तरह से मुस्लिम लीग की छाप है और इसका जो कुछ हिस्सा बचा रह गया,उसमें वामपंथी पूरी तरह हावी हो चुके हैं।
देश की आवाज आज न्याय मांग रही है-प्रियंका गांधी
जबकि,कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे जयपुर से देश की जनता को ये बताते दिखे कि,हमारी जो 5 न्याय गारंटी है उसके तहत हमने 25 गारंटी करके देने का वादा किया है.हम झूठ बोलने वालों में से नहीं हैं जैसे पीएम मोदी बोलते हैं।वहीं कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने भी जारी किए गए घोषणा पत्र को लेकर दावा किया है कि,हमने घोषणा पत्र को न्याय पत्र का नाम दिया है.जिसमें ये स्पष्ट है ये सिर्फ घोषणाओं की सूची नहीं जिन्हें हम चुनाव के बाद भूल जाएंगे बल्कि ये एक संघर्ष की आवाज है.इस देश की आवाज है जो आज न्याय मांग रही है।
read more: AAP का चुनाव आयोग पर बड़ा आरोप, “रैली के लिए मांगी इजाजत तो जवाब में मिली गाली”