Semicon India 2024: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ग्रेटर नोएडा के एक्सपो सेंटर में आज सेमीकॉन इंडिया 2024 का उद्घाटन किया इस दौरान कार्यक्रम में उनके साथ यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ और केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव भी मौजूद रहें। पीएम मोदी ने सेमीकॉन इंडिया 2024 का उद्घाटन कर लोगों को संबोधित किया। जिसमें उन्होंने भारत में तैयार होने वाली चिपों को लेकर जानकारी दी और कहा कि,डिजिटल इंडिया में यूपीआई भी चिप का ही कमाल है यह छोटा चिप बड़े-बड़े काम कर रहा है।
दुनिया की हर चिप पर लिखा हो ‘मेड इन इंडिया’
सेमीकॉन इंडिया 2024 को संबोधित करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा,हमारा सपना है कि,दुनिया की हर चिप पर मेड इन इंडिया लिखा हो आप सभी भारत के सेमीकंडक्टर मिशन को भी जानते हैं कुछ लोग सवाल उठाते हैं कि,भारत इस पर फोकस क्यों कर रहा है। ऐसे लोगों को हमारे डिजिटल इंडिया मिशन को जरूर स्टडी करना चाहिए। डिजिटल इंडिया मिशन का लक्ष्य, देश को एक ट्रांसपेरेंट, इफेक्टिव और लीकेज फ्री गवर्नेंस देना था और आज हम इसको अनुभव कर रहे हैं। पीएम मोदी ने कहा,डिजिटल इंडिया की सफलता के लिए हमें कम कीमत वाले मोबाइल फोन और डाटा की जरूरत थी। इसके लिए हमने जरूरी रिफॉर्म्स और जरूरी इंफ्रास्ट्रक्चर बनाया।
भारत बहुत जल्द अपने सेमीकंडक्टर चिप बनाएगा-PM
पीएम मोदी ने कहा,एक दशक पहले हम मोबाइल फोन को बड़ी मात्रा में दुनिया से आयात करते थे लेकिन आज हम दुनिया में नंबर-2 पर उत्पादन करने और निर्यात करने वाले हैं। पीएम ने बताया आज भारत 5G मोबाइल फोन का दूसरा सबसे बड़ा बाजार बन चुका है 2 साल पहले हमने 5G इंटरनेट शुरु किया था। आज देखिए हम कहां से कहां पहुंच चुके हैं। आज भारत का इलेक्ट्रॉनिक्स सेक्टर 150 बिलियन डॉलर से भी ज्यादा का हो चुका है और अब हमारा लक्ष्य और बड़ा है।
इस दशक के अंत तक हम अपने इलेक्ट्रॉनिक्स सेक्टर को 500 बिलियन डॉलर तक पहुंचाना चाहते हैं इससे भारत के युवाओं के लिए करीब 6 मिलियन लोगों को रोजगार मिलेगा। उन्होंने कहा भारत के सेमीकंडक्टर सेक्टर को भी इसका बहुत अधिक फायदा होगा हमारा लक्ष्य है। इलेक्ट्रॉनिक मेन्युफैक्चरिंग का 100 प्रतिश काम भारत में हो अब भारत बहुत जल्द अपने सेमीकंडक्टर चिप बनाएगा।
सेमीकंडक्टर सेक्टर में भारत वर्ल्ड पावर बनेगा-PM
सेमीकॉन इंडिया 2024 कार्यक्रम में पीएम मोदी ने अपने एक सपने का जिक्र करते हुए बताया कि,हमारा सपना है दुनिया की हर डिवाइस में भारत में बनी चिप हो हम भारत को सेमीकंडक्टर सेक्टर में वर्ल्ड पावर बनाने के लिए हरसंभव कोशिश करेंगे। सेमीकंडक्टर मैन्यूफैक्चरिंग सेक्टर को बढ़ावा देने के लिए सरकार द्वारा उठाए जा रहे। कदमों पर पीएम मोदी ने विस्तृत जानकारी दी देश में चिप मैन्यूफैक्चरिंग के लिए ”थ्री-डी पावर” की अवधारणा पर फोकस किया गया है आज का भारत दुनिया में विश्वास जगाता है जब मुश्किलें आती हैं तो आप भारत पर भरोसा कर सकते हैं।