Lok Sabha Election 2024: आगामी लोकसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान होने में अब मात्र कुछ दिन ही बचे है. ऐसे में सभी राजनीतिक दलों ने अपनी अंतिम तैयारियां शुरू कर दी है. इसी दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी भाजपा के मिशन 400 पार के तहत देश के अलग अलग राज्यों का दौरा करते हुए नजर आ रहे है. वही, इसी बीच मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पश्चिम बंगाल का दौरा किया. जहां उन्होने उत्तर दिनाजपुर जिले के रायगंज में आयोजित सार्वजनिक सभा में हिस्सा लिया.
यहां पीएम मोदी ने सभा को संबोधित करते हुए अपने मिशन 400 पार का जिक्र किया. उन्होने कहा कि,”रायगंज का उत्साह ये बता रहा है कि बंगाल में ये नया साल नई आशा लेकर आया है. आज हर कोई यही कह रहा है कि 4 जून 400 पार.फिर एक बार मोदी सरकार.”
“बंगाल के विचार आज बीजेपी के विजन का हिस्सा है”
रायगंज में आयोजित सार्वजनिक सभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि, “बंगाल के विचार आज बीजेपी के विजन का हिस्सा है. अपने इसी विजन के साथ बीजेपी ने संकल्प पत्र जारी किया है. बीजेपी का ये संकल्प पत्र मोदी का गारंटी कार्ड है.”
Read More:KKR vs RR कौन मारेगा बाजी? जानें पिच रिपोर्ट..
TMC पर साधा निशाना
पीएम मोदी ने सभा में TMC पर हमला करते हुए कहा कि, “दो TMC के बंगाल में किस चीज की परमिशन मिलेगी, किसकी परमिशन नहीं मिलेगी, ये कानून तय नहीं करता. ये TMC के तोलाबाज और गुंडे तय करते हैं. बंगाल में रामनवमी की शोभायात्रा की अनुमति नहीं मिलती. उसके लिए श्रद्धालुओं को कोर्ट जाना पड़ता है. लेकिन रामनवमी और दुर्गा पूजा की शोभा यात्राओं पर पत्थर फेंकने वालों को TMC सरकार ने पूरी परमिशन दे रखी है.
Read More:दिल्ली में एक सिरफिरे शख्स ने की ताबाड़तोड़ गोलीबारी, ASI की हत्या कर खुद भी कर ली आत्महत्या…
संदेशखाली घटना का भी किया जिक्र
सभा को संबधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि, “ममता दीदी की सरकार में हमारी बहनें और माताएं सुरक्षित नहीं हैं. संदेशखाली की घटना ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया. बंगाल की महिलाओं को टीएमसी नेताओं के हाथों अत्याचार सहना पड़ा. कभी अपने समृद्ध साहित्य और संस्कृति के लिए मशहूर बंगाल अब संदेशखाली के लिए बदनाम है.”
Read More:दो नाबालिक बेटियों से वर्षों तक दुष्कर्म करता रहा बाप,दोनों हुई गर्भवती..
“गरीब कल्याण योजनाओं पर अपना स्टिकर लगा देती है”
पीएम मोदी ने ममता सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि, “बंगाल और पूर्वी भारत के विकास के लिए हम लगातार मेहनत करते हैं. लेकिन, बंगाल की TMC सरकार ये कोशिश करती है कि मोदी की योजनाएं यहां के लोगों तक पहुंच न पाए. TMC की सरकार या तो केंद्र सरकार की गरीब कल्याण योजनाओं को ठप्प कर देती है, या उस पर अपना स्टिकर लगा देती है.”
Read More:Jammu में विपक्ष पर बरसे अमित शाह बोले,’युवाओं के हाथों में पत्थर की जगह हमने थमाया लैपटॉप’