प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर में 18वें प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन का उद्घाटन किया इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रवासी भारतीय एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन में दुनियाभर के 70 देशों के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया जिनको संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा,आज भारत दुनिया को कह रहा है कि,भविष्य युद्ध में नहीं बुद्ध में है।
18वें प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन का उद्घाटन
18वें प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन की इस बार की थीम विकसित भारत के निर्माण में प्रवासी भारतीयों का योगदान है।कार्यक्रम के उद्घाटन मौके पर पीएम नरेंद्र मोदी ने अलग-अलग देशों के प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए प्रयागराज में इस बार आयोजित महाकुंभ का जिक्र किया और कहा कि,यह जीवंत त्योहारों का समय है।कुछ ही दिनों में प्रयागराज में महाकुंभ शुरू हो रहा है।मकर संक्रांति, बिहू, पोंगल, लोहड़ी जैसे त्योहार आने वाले हैं हर जगह आनंदमय वातावरण है।
ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर में आयोजित हुआ सम्मेलन
पीएम मोदी ने कहा,आज आप ओडिशा की जिस महान धरती पर जुटे हैं वो भी भारत की समृद्ध विरासत का प्रतिबिंब है।ओडिशा में कदम-कदम पर हमारी विरासत के दर्शन होते हैं। सैकड़ों वर्ष पहले भी ओडिशा से हमारे व्यापारी कारोबारी लंबा सफर करके बाली, सुमात्रा, जावा जैसे स्थानों तक जाते थे।ओडिशा में आज भी बाली यात्रा का आयोजन होता है।
Read More:Odisha के कटक में बड़ा हादसा.. लोहे का गेट गिरने से 30 लोग घायल
भविष्य युद्ध में नहीं बुद्ध में है-पीएम
प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा,दुनिया में जब तलवार के जोर पर साम्राज्य बढ़ाने का दौर था तब हमारे सम्राट अशोक ने यहां शांति का रास्ता चुना था।हमारी इस विरासत का यह वही बल है जिसकी प्रेरणा से आज भारत दुनिया को कह पाता है कि,भविष्य युद्ध में नहीं है, बुद्ध में है।आज भारत मेड इन इंडिया फाइटर जेट बना रहा है।ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट बना रहा है। वो दिन भी दूर नहीं जब आप किसी मेड इन इंडिया विमान से ही प्रवासी भारतीय दिवस मनाने भारत आएंगे।भारत की वैश्विक भूमिका बढ़ रही है,आज भारत ग्लोबल साउथ की आवाज को पूरी ताकत से उठाता है।
प्रवासी भारतीय एक्सप्रेस को दिखाई हरी झंडी
साल 2024 में भारत में आयोजित जी20 का जिक्र करते हुए पीएम मोदी ने कहा,आज का भारत विकास भी और विरासत भी इस मंत्र पर चल रहा है।जी 20 के दौरान भी हमने देश के कोने-कोने में इसलिए बैठकें आयोजित की ताकि दुनिया भारत की विविधता का प्रत्यक्ष अनुभव ले पाए।कार्यक्रम को संबोधित कर पीएम मोदी ने प्रवासी भारतीय एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
किन रूटों से होकर गुजरेगी प्रवासी भारतीय एक्सप्रेस?
प्रवासी भारतीय एक्सप्रेस ट्रेन के रूट के बारे में आपको बताएं तो 14 से 15 दिनों के भीतर यह ट्रेन भारत के 8 राज्यों से होकर गुजरेगी।इस लिस्ट में उत्तर प्रदेश,बिहार,केरल,गोवा,गुजरात,दिल्ली और राजस्थान के कई ऐतिहासिक स्थलों की ओर लेकर जाएगी।इस ट्रेन की मदद से प्रवासी भारतीयों को उत्तर प्रदेश के अयोध्या के साथ ही वाराणसी और आगरा साथ ही गया,पटना,रामेश्वरम,गोवा और अजमेर की सैर कराई जाएगी।