PM Narendra Modi Rajasthan Visit :लोकसभा चुनाव का आगाज हो चुका है। पहले चरण के बाद अब राजनीतिक नेताओं ने दूसरे चरण के लिए चुनावी अभियान तेज कर दिया है।वहीं चुनाव के दूसरे चरण में 13 राज्यों की 89 सीटों पर 26 अप्रैल को मतदान होगा। अब दूसरे चरण के मतदान से पहले सभी राजनीतिक दल अपने सियासी मोर्चों पर तैनात हो चुके है, साथ ही राजनीतिक पार्टियों के दिग्गज नेता कड़ी धूप में रैली और जनसभा कर रहे हैं। ऐसे में पीएम नरेन्द्र मोदी लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण से पहले राजस्थान में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर बड़ा हमला बोला है।
Read more : Chhattisgarh में गरजे सीएम योगी- कहा, “कांग्रेस समस्या और भाजपा समाधान का नाम”
“विकसित भारत और विकसित राजस्थान का सपना पूरा करना है”
इस दौरान उन्होंने कहा कि -” सिरोही लोकसभा क्षेत्र के भीनमाल में कहा कि कांग्रेस अस्थिरता का प्रतीक है, आज कांग्रेस की हालत यह हो गई है कि उसके पास उम्मीदवार तक नहीं हैं, भीनमाल में उमड़े हजारों लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने केन्द्र सरकार की उज्ज्वला गैस योजना और पीएम आवास समेत विभिन्न योजनाओं का ब्यौरा रखा। कांग्रेसराज के समय सरकार रिमोट कंट्रोल से चलती थी। बता दें कि उन्होंने बिना नाम लिए सोनिया गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि -“जो लोग चुनाव जीत नहीं सकते हैं उनको राज्यसभा के जरिये जीता कर बचाया जा रहा है, आज देश का युवा कांग्रेस का मुंह नहीं देखना चाहता है, अपने संबोधन में प्रधानमंत्री मोदी ने अपनी गारंटियों को दोहराया।”
Read more : Amroha में मायावती ने सपा-कांग्रेस और भाजपा पर जमकर बोला हमला..
किसानों की आय बढ़ाने की चर्चा
पीएम मोदी ने अपने चुनावी सभा को संबोधित करते हुए किसानों की आय बढ़ाने की चर्चा करते हुए कहा कि -” राजस्थान के बाजरे को विश्व के कोने-कोने तक पहुंचाना है, विकसित भारत और विकसित राजस्थान का सपना पूरा करना है, भारत को दुनिया की तीसरी आर्थिक शक्ति बनाना है, उन्होंने पेयजल की चर्चा करते हुए कि ‘जल जीवन मिशन’ के तहत हर घर को नल से जल देने का काम तेजी से पूरा हो रहा है, राजस्थान में तो पूर्ववर्ती गहलोत सरकार ने तो इसमें भी घपला कर डाला।”
Read more : सीएम योगी का निर्देश,जिलों में जाकर गेहूं खरीद की पड़ताल कर रहे नोडल अधिकारी
” 26 अप्रेल को मतदान दिवस को गर्व दिवस में बदल दें”
आपको बता दें कि पीएम मोदी ने रैली में आए लोगों को जीत का मंत्र देते हुए कहा कि आपको हर पोलिंग बूथ जीतना है, हर बूथ पर बीजेपी का झंडा ऊपर रहना चाहिए, लुंबाराम को वोट यानी मोदी को वोट, आपका एक-एक वोट मोदी को मजबूत बनाएगा। उन्होनें आगे कहा कि लोकतंत्र का उत्सव मनाएं, गाजे बाजे के साथ मतदान करने जाएं, 26 अप्रेल को मतदान दिवस को गर्व दिवस में बदल दें, आपका आशीर्वाद मेरे लिए ऊर्जा का काम करता है, इससे मुझे काम करने की शक्ति मिलती है।”