PM Modi at BJP HQ: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को भारतीय जनता पार्टी (BJP) के राष्ट्रीय मुख्यालय पहुंचे और वहां काम करने वाले कर्मचारियों के साथ अपनी पुरानी यादें साझा की. इस मौके पर प्रधानमंत्री मोदी ने बताया कि वह भी इसी ऑफिस में काम किया करते थे और किस तरह से अभाव में पार्टी के लिए काम करते थे.पीएम मोदी की पार्टी कार्यालय के कर्मचारियों के साथ इस मुलाकात को ‘स्नेह मिलन’ (Sneh Milan) का नाम दिया गया.
Read More: Dibrugarh Train Accident: 8 डिब्बे पटरी से उतरे,3 की मौत, 30 घायल,लोको पायलट का बड़ा दावा..
जेपी नड्डा ने प्रधानमंत्री मोदी का स्वागत किया
बताते चले कि यह मुलाकात लोकसभा चुनाव में लगातार तीसरी बार जीत हासिल कर केंद्र में सरकार बनाने के बाद पार्टी के केंद्रीय कार्यालय के कर्मचारियों के साथ पीएम मोदी की पहली मुलाकात थी. इस दौरान पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) ने प्रधानमंत्री मोदी का स्वागत किया. मंच पर राष्ट्रीय संगठन महासचिव बीएल संतोष और मुख्यालय प्रभारी अरुण सिंह भी उपस्थित थे.
अभाव में काम करने का अनुभव
प्रधानमंत्री मोदी ने पार्टी कर्मचारियों के साथ संवाद के दौरान अपने पुराने दिनों को याद किया. इस दौरान उन्होंने बताया कि वह लंबे समय तक गुजरात से लेकर पार्टी के राष्ट्रीय संगठन में विभिन्न पदों पर काम कर चुके हैं. उन्होंने पार्टी कार्यालय में कई साल बिताए और उन्हीं की तरह पार्टी के लिए काम किया. पीएम मोदी ने लोकसभा चुनाव के दौरान कर्मचारियों के समर्पण और बिना किसी छुट्टी के तीन महीने तक लगातार काम करने के लिए धन्यवाद किया.
Read More: Kukrail नदी के किनारे लगाए जाएंगे एक लाख पौधे,20 जुलाई को CM योगी के हाथों होगी वृक्षारोपण की शुरुआत
परिवार और संसाधनों की कमी
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि पार्टी संगठन से बढ़कर कुछ भी नहीं है और कार्यकर्ता इसके केंद्र में हैं. उन्होंने पुराने कर्मचारियों के साथ खास तौर से बातचीत की, जो उनके साथ केंद्रीय कार्यालय में काम कर चुके हैं. पीएम मोदी ने बताया कि उस समय पार्टी को कितने कम संसाधनों में काम करना पड़ता था. उन्होंने अभाव के बीच भी काम करने की यादें साझा की और पार्टी के लिए उनके योगदान की सराहना की.
पिछले कार्यकाल की मुलाकात
आपकी जानकारी के लिए बता दे कि इससे पहले, 2019 के कार्यकाल के दौरान भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पार्टी कार्यालय के कर्मचारियों के साथ संवाद किया था. उस समय उन्होंने केंद्रीय कार्यालय के कर्मचारियों को अपने आधिकारिक आवास, सात लोक कल्याण मार्ग पर आमंत्रित किया था. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की इस मुलाकात ने पार्टी कर्मचारियों में एक नया जोश और उत्साह भरा और उन्होंने पार्टी संगठन की मजबूती और कार्यकर्ताओं के महत्व को रेखांकित किया है.
Read More: Delhi Police की वर्दी में बड़ा बदलाव, अब कार्गो और टी-शर्ट होगी शामिल