Lok sabha election 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के तहत पहले चरण में मतदान पूरा हो चुका जिसके बाद अब दूसरे चरण में वोटिंग 26 अप्रैल को होगा, जिसमें आज से मात्र 1 ही दिन बचा हुआ है, इसी के चलते अब राजनैतिक दलों द्वारा प्रचार प्रसार का काम भी थम चुका है, लेकिन उससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार मध्य प्रदेश के दौरे पर है.
जहां उन्होने मध्य प्रदेश के सागर और बैतूल जिले में जनसभा को संबोधित किया और इसके बाद अब वो भोपाल में रोड शो करते नजर आए. इस दौरान उनके साथ मध्य प्रदेश के सीएम डॉ. मोहन यादव और भोपाल से बीजेपी प्रत्याशी आलोक शर्मा भी मौजूद रहे. भोपाल की इस रैली में पीएम मोदी ने खुली जीप में सवार होकर लगभग 30 मिनट में करीब 1.2 किलोमीटरतक की दूरी तय की.
“पीएम के प्रयोग से बाकी पार्टियों को सीखना चाहिए”
इस पूरे रोड शो के दौरान प्रधानमंत्री मोदी हाथ में सिर्फ एक कमल का फूल लेकर चलते रहे. वहीं, प्रचार की इस यूनिक शैली का मतलब बताते हुए मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने मंगलवार को कहा कि, “पीएम इस तरह बिना कुछ भी कहे पार्टी की बात जन-जन तक पहुंचा देते हैं. वोट की इस मौन अपील्ल्का फायदा ये होता है कि आमसभा के लिए जो व्यवस्थाएं होती हैं, उन सब परेशानियों से बच सकते हैं. इसी क्रम में उन्होंने क कि प्रधानमंत्री के इस प्रयोग से बाकी पार्टियों को भी सीखना चाहिए.”
Read More:इंडिया गठबंधन की व्यूह रचना के केंद्र में स्थापित हुईं समन्वय बैठकें..
पीएम मोदी के नाम दर्ज हुआ ये रिकॉर्ड
बता दें कि, बीते 18 दिनों में प्रधानमंत्री मोदी का मध्य प्रदेश का ये 5वां दौरा रहा. इससे पहले भी वे 7 अप्रैल को जबलपुर, 9 अप्रैल को बालाघाट, 14 अप्रैल को नर्मदापुरम, 19 अप्रैल को दमोह और आज 5वीं बार राज्य में आए हैं और इसके साथ ही इस राज्य में सर्वाधिक बार आने वाले प्रधानमंत्री का रिकॉर्ड उनके नाम पर हो गया है.
Read More:भारत में इस जगह होगी Anant Ambani और Radhika की शादी,सामने आईं डिटेल्स..
यहां तीसरे चरण में होगा मतदान
आपको ये भी बता दें कि, भोपाल संसदीय सीट पर तीसरे चरण में 07 मई को वोटिंग होने हैं और भोपाल लोकसभा सीट पर भाजपा सन् 1989 से लगाताकर जीतती आ रही है. चुनाव आयोग के अनुसार, भोपाल लोकसभा क्षेत्र में कुल 23,29,892 मतदाता हैं.
Read More:RBI का कोटक महिंद्रा बैंक पर बड़ा एक्शन,नए ग्राहकों को जोड़ने पर लगाई पाबंदी..