Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए पहले चरण में मतदान पूरा होने जाने के बाद अब दूसरे चरण में मतदान 26 अप्रैल को होना है. जिसमें आज से मात्र 1 ही दिन शेष है. इसी के तहत बुधवार की शाम से चुनावी प्रचार प्रसार भी थम जाएगा. जिसके चलते सभी राजनैतिक पार्टियां पूरें जोर शोर से आज चुनावी मैदान में उतरी हुई है. इस दौरान पीएम मोदी लगातार देश के अलग अलग क्षेत्रों में रैली और जनसभाएं करते नजर आ रहे हैं. इसी कड़ी में बुधवार को उन्होने मध्य प्रदेश के सागर जिले में पहुंचकर एक जनसभा को संबोधित किया और इस दौरान उन्होने विपक्षियों पर जमकर हमला भी किया.
Read More:PM मोदी जैसे नेता की America को भी जरुरत,जानिए किस अमेरिकी शख्स ने तारीफ में पढ़े कसीदे
कांग्रेस की एक्स-रे पर बोले पीएम मोदी
मध्य प्रदेश के सागर जिले में आयोजित जनसभा को संबोधित करने के दौरान पीएम मोदी ने कांग्रेस पर सीधा हमला करते हुए कहा कि “कांग्रेस आपकी संपत्ति भी छीनना चाहती है. कांग्रेस कहती है वे एक्स-रे कराना चाहती है और आपके लॉकर में क्या पड़ा है वे खोज कर निकालेंगे. अगर माताओं-बहनों ने थोड़ी पूंजी बचाई होगी और अनाज के डब्बे में रखा होगा तो एक्स-रे करके वे भी निकालेगी. लॉकर में रखे गहने और महिलाओं के मंगलसूत्र भी, कांग्रेस सब खोजने में लगेगी. फिर कहती है हम इसे छीन लेंगे और बांट देंगे. आपसे ये छीन कर कांग्रेस अपने वोट बैंक को देना चाहती है.”
“कांग्रेस की ऐसी सच्चाई जिसे सुनकर हर देशवासी सन्न हो गया”
जनसभा में पीएम मोदी ने कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि, “आज कांग्रेस की एक ऐसी सच्चाई देश के सामने आई है, जिसे सुनकर हर देशवासी सन्न हो गया है. हमारा संविधान साफ-साफ मना करता है कि किसी को भी धर्म के आधार पर आरक्षण नहीं दिया जाएगा. खुद बाबा साहेब अंबेडकर भी धर्म के आधार पर आरक्षण के खिलाफ थे. लेकिन कांग्रेस ने वर्षों पहले धर्म के आधार पर आरक्षण का खतरनाक संकल्प लिया था. वो अपने इस संकल्प को पूरा करने के लिए भांति भांति के हथकंडे अपना रही है.”
Read More:X-Ray वाले बयान पर राहुल गांधी ने दी सफाई,कहा-“केवल आर्थिक सर्वे कराने की बात कही, कार्रवाई की नहीं”
“संविधान और बाबा साहेब अंबेडकर के पीठ पर कांग्रेस ने छूरा घोंपा”
पीएम मोदी ने जनसभा में कहा कि, “2004 में कांग्रेस ने आंध्र प्रदेश में धर्म के आधार पर आरक्षण दिया और बाबा साहेब अंबेडकर और संविधान की पीठ में छूरा घोंपा. 2009 के चुनाव में और 2014 के चुनाव में दोनों बार अपने घोषणा पत्र में कांग्रेस ने धर्म के आधार पर आरक्षण का वादा किया.
Read More:CM योगी ने लोगों से की वोट करने की अपील कहा,’देश में शरिया कानून लागू करना चाहती है Congress’
“कर्नाटक में कांग्रेस ने धर्म के आधार पर आरक्षण”
पीएम मोदी ने जनसभा में कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा कि, “कर्नाटक में कांग्रेस ने धर्म के आधार पर आरक्षण दे दिया है.इसके लिए कांग्रेस ने गैर कानूनी तरीके से एक चालाकी की है. मुस्लिमों की सभी जातियों को OBC कोटा में डाल दिया है. ऐसा करके OBC को मिलने वाले बहुत बड़े हक को छीनकर धर्म के आधार पर दे दिया. कांग्रेस यही फॉर्मूला पूरे देश में लागू करना चाहती है.”
Read More:सुप्रीम कोर्ट की फटकार के बाद अखबारों में रामदेव ने फिर छपवाई माफी..
“OBC वर्ग की सबसे बड़ी दुश्मन है कांग्रेस”
पीएम मोदी ने सागर की जनसभा में कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि, “OBC वर्ग की सबसे बड़ी दुश्मन है कांग्रेस, जिसने OBC से उनका हक छीन लिया है। कांग्रेस ने सामाजिक न्याय की हत्या की है, संविधान की भावना को ठोकर पहुंचाई है, बाबा साहेब का घोर अपमान किया है.”
Read More:यूपी के इन जिलों में 2 दिनों तक रहेगा DRY DAY,बंद मिलेंगी सभी शराब की दुकानें…
“कांग्रेस का हिडेन एजेंडा आज बाहर आया है”
पीएम मोदी ने जनसभा में कहा कि, “आज कांग्रेस का हिडेन एजेंडा बाहर आया है. आज कांग्रेस ने कहा है कि वो इनहेरिटेंस टैक्स लेगी. मेहनत करके, मुसीबतों को झेल कर जो संपत्ति आपने बचाई है, कांग्रेस सरकार बनने के बाद वो आपसे लूट लेगी. कांग्रेस, भारत के सामाजिक मूल्यों और भारत के सामाज की भावनाओं से कितना कट चुकी है. कांग्रेस को पारिवारिक मूल्यों का अंदाजा नहीं रहा है.”
Read More:PM मोदी के ऊपर जमकर बरसी प्रियंका गांधी बोली-‘मेरी मां का मंगलसूत्र इस देश के लिए हुआ कुर्बान’