Bhutan News : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने भूटान दौरे के दूसरे दिन आज थिम्फू में ग्यालत्सुएन जेत्सुन पेमा वांगचुक मातृ एवं शिशु अस्पताल का उद्घाटन किया.इस दौरान पीएम मोदी के साथ भूटानी समकक्ष दाशो शेरिंग तोबगे भी मौजूद रहे.थिम्पू में इस अत्याधुनिक अस्पताल का निर्माण भारत सरकार की सहायता से किया गया है.भूटान के पीएम टोबगे ने आधुनिक सुविधाओं से लैस अस्पताल बनाने के लिए फंडिंग करने के लिए भारत सरकार का आभार जताया.अस्पताल के उद्घाटन से पहले भूटान के प्रधानमंत्री टोबगे ने एक न्यूज एजेंसी से बात करते हुए कहा कि,थोड़ी देर में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस अद्भुत अस्पताल का उद्घाटन करने जा रहे हैं।
Read more : पुलिस ने छापा मारकर कार से 315 तोते किए बरामद,2 तस्करों हुए गिरफ्तार
कई परिवारों के लिए एक आशा की किरण-पीएम
थिम्फू में अस्पताल का उद्घाटन करने के बाद पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट की मदद से बताया कि,’ग्यालत्सुएन जेत्सुन पेमा वांगचुक मदर एंड चाइल्ड अस्पताल का उद्घाटन किया जो कई परिवारों के लिए एक आशा की किरण के रूप में है.ये अस्पताल एक स्वस्थ भविष्य की पीढ़ी को पोषित करने की प्रतिबद्धता का प्रतीक है।
Read more : ED की बड़ी कार्रवाई,अरविंद केजरीवाल के बाद AAP का एक और नेता फंसा…
पीएम तोबगे ने दी बधाई
न्यूज एजेंसी से बात करते हुए भूटान के पीएम तोबगे ने कहा कि,पूरे देश की ओर से और सभी भूटानी लोगों की ओर से मैं पीएम मोदी को भूटान का सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार प्राप्त करने के लिए बधाई देना चाहता हूं.वो इसे प्राप्त करने वाले पहले विदेशी हैं इसलिए हमें बहुत गर्व है।
Read more : पैसे लेकर संसद में सवाल पूछने के मामले में कार्रवाई,TMCसासंद के कई ठिकानों पर CBI की छापेमारी..
“हर नागरिक ने खुले दिल से स्वागत किया”
भूटान के प्रधानमंत्री दाशो शेरिंग तोबगे ने कहा,भूटान भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दो दिवसीय राजकीय यात्रा का स्वागत कर सम्मानित महसूस कर रहा है.दो दिवसीय राजकीय यात्रा इससे बेहतर नहीं हो सकती थी.भूटान के हर नागरिक ने खुले दिल से उनका स्वागत किया है.ये ऐतिहासिक यात्रा दोनों देशों के बीच पहले से ही मजबूत संबंधों को और मजबूत करने वाली है।
Read more : दो सीट पर लालू यादव की बेटियां लड़ेंगी लोकसभा चुनाव,पहली बार किस्मत आजमाने उतरेंगी रोहिणी आचार्य
“अब भूटान में बनेंगे कैंसर अस्पताल”
भूटान के स्वास्थ्य मंत्री ल्योनपो टैंडिन वांगचुक ने बताया,मुझे लगता है कि कोविड के दौरान भूटान सरकार और यहां के लोग भाग्यशाली थे कोविड के दौरान करीब डेढ़ लाख वैक्सीन की डोज भारत सरकार ने दी हमारी इससे दोस्ती बढ़ी है और हर कोई इसे याद रखता है.प्रधानमंत्री मोदी द्वारा घोषित की गई इस पहल में 13वीं पंचवर्षीय योजना और हम इस योजना में 100 अरब डॉलर की प्रतिबद्धता के लिए भारत सरकार और भारत के लोगों के बहुत आभारी हैं.13वीं पंचवर्षीय योजना के तहत हम कैंसर अस्पताल शुरु करेंगे,अभी हम कैंसर के सभी मरीजों को इलाज के लिए भारत भेजते हैं।
Read more : Elvish Yadav को मिली राहत, 5 दिन बाद जेल से बाहर निकलेगें यूट्यूबर..
भारत के लिए रवाना हुए पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने दो दिवसीय भूटान यात्रा से भारत रवाना हो चुके हैं.इस दौरान भूटान के राजा नामग्याल वांगचुक पीएम मोदी को उनके हवाई जहाज के अंदर तक छोड़ने आएं.सोशल मीडिया पर इसका एक वीडियो भी वायरल हो रहा है जिसमें देखा जा सकता है कि,पीएम मोदी के साथ भूटान के राजा वांगचुक हवाई अड्डे तक साथ आए और हाथ पकड़कर वो हवाई जहाज तक पीएम मोदी को छोड़ने आए.इस दौरान पीएम मोदी और भूटानी राजा एयरपोर्ट पर मौजूद लोगों का अभिवादन करते दिखाई दिए।