प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अपनें चार दिवसीय यात्रा पर अमेरिका के न्यूयॉर्क पहुंच गयें। अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन के निमंत्रण पर पीएम मोदी 21 जून से 24 जून चार दिनों की यात्रा पर रहेंगे। पीएम मोदी के सम्मान में व्हाइट हाऊस में 21 तोपो की सलामी दी जायेगी। भारत और संयुक्त राज अमेरिका (यू.एस.ए) दोनों देशों के बींच व्यापार तेजी से बढ़ रहा है। पीएम मोदी के इस अमेरिकी दौरे से पाकिस्तान सबसे ज्यादा परेशान हो रहे है। न्यूयॉर्क में पहले दिन पीएम मोदी सीईओ, नोबल पुरस्कार विजेताओ, अर्थशास्त्रियों, कलाकारों, वैज्ञानिकों, उद्यमियों, शिक्षाविदो, स्वास्थ क्षेत्र के विशेषज्ञों से मुलाकात करेंगे। 9 साल में नरेन्द्र मोदी कई बार अमेरिका के दौरे पर गए। लेकिन इस साल का विजिट सबसे अलग हो सकता है।
कई क्षेत्रों में समझौते होने की संम्भावनाः
पीएम मोदी के इस दौरे से तकनीकी समझौते होने के संकेत अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जेक सुलिवन नें दियें। यह यात्रा कई मायनों में महत्वपूर्ण होने वाली है। जेट इंजन टेक्नालॉजी ट्रांसफर, डिफेंस एवं इमर्जिंग टेक्नालॉजी के कई क्षेत्रों में समझौते होने की संभावना है। इसके लिए दोनो देशों के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार ने जमीनें तैयार कर ली है।
पीएम के दौरे से मजबूत होंगे रिश्तेः
भारत के दो दिन के दौरे पर आये अमेरिका राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जेक सुलिवन ने कहा कि पीएम मोदी के दौरे से दोनो देशों के बींच व्यापार में आपसी सहयोग मिलेंगा। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइड़ेन भारत और अमेरिका के बींच रिश्तों में बाधा बनने वालें सभी बैरियर्स हटा दिए गए हैं। भारत, अमेरिका के साथ सेमी कंड़क्टर्स की आपूर्ति को लेकर भी सहयोग का रुख अख्तियार कर रहा है। इसके साथ ही साथ कम से कम दो अन्य अमेरिकी कंपनियां कार्यबल प्रशिक्षण के लिए एक बढ़ी पहल करेगी।
योग दिवस के मौके पर अमेरिकी लोंगो को करेंगे संबोधित पीएमः
पीएम मोदी आज योग दिवस के मौके पर अमेरिकी लोंगो को संबोधित करेंगे। उन्होंने संबोधित करतें हुए कहा कि योग एक वैश्विक आंदोलन बन गया है। पीएम मोदी ने कहा कि योग पूरें संसार को जोड़ता है। आज करोड़ो लोग योग कर रहे है। योग से मनुष्य का स्वास्थ्य, बल मिलता है। कर्म में कुशलता ही योग है।