PM Modi UAE Visit प्रधानमंत्री नरेंन्द्र मोदी 15 जुलाई को फ्रांस की अपनी दो दिवसीय यात्रा समाप्त करने के बाद आज शनिवार को संयुक्त अरब अमीरात (United Arab Emirates – UAE) के लिए रवाना हो गए। यात्रा के दौरान पीएम मोदी यूएई के राष्ट्रपति और अबू धाबी के शासक शेख बिन जायद अल नाहयान से मुलाकात करेगें। वहीं विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने बतया कि, भारत- फ्रांस संबंधों में एक नये अध्याय की शुरुआत करने वाली सफल यात्रा के बाद प्रधानमंत्री नरेंन्द्र मोदी ने फ्रांस को अलविदा कहा। जिसके बाद पीएम मोदी आज यूएई की यात्रा पर रवाना हो गए। इसके साथ ही दोनों देशों के बींच ऊर्जा ,खाद्य सुरक्षा और रक्षा सहित विभिन्न क्षेत्रों पर द्विपक्षीय संबंधों को आगे बढाने के लिए वर्ता होगी। इसके साथ ही ऐतिहासिक व्यापार समझौते पर हस्ताक्षर होने की उम्मीद है।
भारत और यूएई के विभिन्न क्षेत्रों पर होगें समझौतेः
प्रधानमंत्री नरेंन्द्र मोदी फ्रांस की यात्रा के बाद आज पेरिस से सीधे अबू धाबी (यूएई) की एक दिवसीय यात्रा पर गए। जहां वह सुबह 10 बजकर 45 मिनट पर पहुंच जायेगें। पीएम मोदी की यूएई की एक दिवसीय यात्रा के दौरान खाद्य सुरक्षा, ऊर्जा, और रक्षा जैसे मुद्दों पर फोकस हो सकता है। इसके अलावा दोनों देश द्विपक्षीय संबंधों को आगे बढ़ाने के लिए ऐतिहासिक व्यापार पर हस्ताक्षर करने की उम्मीद है। इसके साथ ही प्रधानमंत्री नरेंन्द्र मोदी और यूएई के राष्ट्रपति प्रिंस शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान के साथ मिलकर वैश्विक मुद्दो पर चर्चा करेगें। भारत का यूएई को निर्यात बढाने पर जोर देने के साथ ही दोनों देशो के बींच G20 के एजेंडे को लेकर भी बातचीत होगी।
Read more: पुलिस ने नौशाद को रास्ते में रोका, विधायक दो घंटे से ज्यादा समय तक गाड़ी में बैठे रहे…
फ्रांस मे पीएम मोदी को देश का सर्वोच्च सम्मान से नवाजा गयाः
प्रधानमंत्री नरेंन्द्र मोदी फ्रांस के दौरे पर गए थे। दौरे के दौरान पीएम मोदी ने फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन के साथ व्यापक बातचीत हुई। राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन ने पीएम मोदी को देश का सर्वोच्च नागरिक सम्मान और सैन्य सम्मान ” ग्रैंड क्रॉस ऑफ द लीजन ऑफ ऑनर ” से सम्मानित किया गया। फ्रांस यात्रा के दौरान दोनों देशों के बींच कई अहम रक्षा, इसके अलावा फ्रांस यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस (UPI) को लेकर समझौतों पर हस्ताक्षर हुए।
सीओपी-28 सम्मेलन की मेजबानी करेगा यूएईः
यूएई इस साल के अंत में ” यूएनएफसीसीसी ” ( सीओपी -28 ) के 28वें सम्मेलन की मेजबानी करेगा। इसके साथ ही पीएम मोदी ने कहा कि हमारे दोनों देश व्यापार, निवेश, ऊर्जा, खाद्य सुरक्षा, विज्ञान और प्रौद्योगिकी, शिक्षा, फिनटेक, रक्षा, सुरक्षा और मजबूत लोगों से लोगों के बीच संबंधों जैसे व्यापक क्षेत्रों में जुड़े हुए हैं। इसके अलावा उन्होने कहा कि पिछले साल, ” राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद “ और हमारें साझेदारी के भविष्य पर एक रोडमैप पर सहमत हुए। और मैं उनके साथ हमारे संबंधों को और गहरा करने के बारे में चर्चा करने के लिए उत्सुक हूं। बता दें साल 2019 में पीएम मोदी यूएई के दौरे पर गए थे। तब उनको यूएई का सर्वोच्च सम्मान ” ऑर्डर ऑफ द जायद “ से सम्मानित किया गया था।