G20 Brasil 2024:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी20 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने इन दिनों 3 दिवसीय विदेश यात्रा पर हैं जहां उन्होंने दुनिया के शीर्ष नेताओं से मुलाकात की।पीएम मोदी सोमवार को ब्राजील के रियो डी जनेरियो में जी20 शिखर सम्मेलन में शामिल हुए यहां पीएम मोदी अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन से मिले इसके बाद पीएम मोदी ने बाइडेन के साथ अपनी तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा आपसे मिलकर खुशी होती है।
Read more : Ashneer Grover ने Bigg Boss 18 के बाद सलमान खान के शो की खोली पोल, कहा…
जी 20 शिखर सम्मेलन में शामिल हुए पीएम मोदी
आपको बता दें कि,ब्राजील में आयोजित जी 20 शिखर सम्मेलन अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन के अलावा चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग भी शामिल हुए।पीएम मोदी सोमवार को इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी से मिले इस दौरान दोनों के बीच व्यापार,सुरक्षा और प्रौद्योगिकी के क्षेत्रों में संबंधों को और गहरा करने पर चर्चा की।जॉर्जिया मेलोनी से मुलाकात के बाद पीएम मोदी ने एक्स पर एक पोस्ट में लिखा रियो डि जेनेरियो जी20 शिखर सम्मेलन के दौरान प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी से मिलकर खुशी हुई।हमारी बातचीत सुरक्षा,रक्षा,व्यापार और प्रोद्यौगिकी के क्षेत्रों में संबंधों को गहरा करने पर केंद्रित रही।
Read more : UP By Election: सपा ने उपचुनाव के लिए EC को लिखी चिट्ठी ,रखी ये मांग?
G20 शिखर सम्मेलन में पीएम मोदी का संबोधन
जी 20 शिखर सम्मेलन को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सबसे पहले ब्राजील के राष्ट्रपति को जी20 की अध्यक्षता के लिए बधाई दी और कहा कि,भारत ने पिछले 10 सालों में हमने 25 करोड़ लोगों को गरीबी से बाहर निकाला है 80 करोड़ से ज्यादा लोगों को मुफ्त में अनाज दिया जा रहा है दुनिया की सबसे बड़ी स्वास्थ्य बीमा योजना से भारत में 55 करोड़ लोग लाभान्वित हो रहे हैं पीएम मोदी ने बताया अब 70 साल से ज्यादा उम्र के 6 करोड़ वरिष्ठ नागरिक भी मुफ्त स्वास्थ्य बीमा का लाभ उठा सकेंगे।
पीएम मोदी ने दुनिया को बताया भारत की सफलता का कारण
दुनिया के अन्य देशों को भारत की ओर से दी जा रही सहायता को लेकर पीएम मोदी ने जी 20 शिखर सम्मेलन में दुनिया के शीर्ष नेताओं की मौजूदगी में बताया वैश्विक खाद्य सुरक्षा में भारत अपना अहम योगदान दे रहा है हाल ही में भारत ने मलावी,जाम्बिया और जिम्बाब्वे को बढ़कर मानवीय सहायता प्रदान की है।पीएम मोदी ने ब्राजील की तारीफ करते हुए कहा,हम भूख और गरीबी के खिलाफ वैश्विक गठबंधन के लिए ब्राजील की पहल का समर्थन करते हैं।उन्होंने बताया भारत की सफलता का कारण उनकी सरकार का बुनियादी बातों की ओर वापस लौटना और भविष्य की ओर बढ़ने का दृष्टिकोण है।