PM Modi Meets Indian Cricket Team: टी20 विश्व कप जीतने के बाद टीम इंडिया स्वदेश लौट आई है. बारबाडोस से लौटने के बाद जब टीम इंडिया दिल्ली एयरपोर्ट पहुंची तो फैंस की भारी उमड़ी स्वागत की लिए उमड़ी हुई था. भारतीय टीम दिल्ली एयरपोर्ट (Delhi Airport) से आईटीसी मौर्या (Maurya Hotel) होटल पहुंची..तो वहां पर भी टीम के लिए खास इंतजाम किया गया था. यहां टीम के लिए स्पेशल केक तैयार करवाया गया था. केक को टीम इंडिया की जर्सी का कलर दिया गया था.
Read More: Rampur में भीषण सड़क हादसा: हज से लौट रहे तीन बेटे और पिता समेत पांच की मौत
विश्व कप ट्रॉफी पीएम मोदी ने अपने हाथ में ली
कुछ समय होटल में बिताने के बाद पूरी टीम प्रधानमंत्री आवास पर पीएम मोदी से मुलाकात करने पहुंची. इस मुलाकात का वीडियो सामने आया है, जिसमें टीम के सभी 15 खिलाड़ी और कोच राहुल द्रविड़ ने पीएम मोदी से मुलाकात की. पीएम मोदी भारतीय खिलाड़ियों से बात करते हुए काफी खुश दिखे. इस दौरान विश्व कप ट्रॉफी भी पीएम मोदी ने अपने हाथ में ली है. दरअसल, प्रधानमंत्री मोदी ने भारतीय टीम को नाश्ते पर आमंत्रित किया था.
पीएम मोदी ने खिलाड़ियों की प्रशंसा की
इस मुलाकात के दौरान प्रधानमंत्री ने खिलाड़ियों की प्रशंसा की और टीम की उपलब्धियों पर गर्व व्यक्त किया. भारतीय क्रिकेट टीम की इस जीत ने देश को गौरवान्वित किया है और यह मुलाकात इस खुशी को साझा करने का एक महत्वपूर्ण अवसर थी. खिलाड़ियों और कोच राहुल द्रविड़ ने भी प्रधानमंत्री के साथ अपने अनुभव और विचार साझा किए, जिससे यह मुलाकात और भी यादगार बन गई.
मुंबई में रोड शो की व्यवस्था
आपको बता दे कि क्रिकेट टीम अब मुंबई के लिए रवाना होने के लिए एयरपोर्ट पहुंच चुकी है. खिलाड़ियों के एयरपोर्ट पहुंचने पर पुलिसकर्मियों ने प्लेयर्स के साथ सेल्फी की. मुंबई में नरीमन प्वाइंट से वानखेड़े तक रोड शो की व्यवस्था की गई है ताकि फैंस विश्व कप ट्रॉफी के साथ अपने सितारों की नज़दीकी झलक देख सकें. इसके बाद टीम को वानखेड़े स्टेडियम में सम्मानित किया जाएगा.
आईटीसी मौर्य होटल में जोरदार स्वागत
टीम इंडिया ने शनिवार को फाइनल में दक्षिण अफ्रीका को सात रन से हराकर दूसरी बार टी20 विश्व कप जीता, लेकिन तूफान बेरिल के कारण टीम स्वदेश वापसी नहीं कर पाई थी. बीसीसीआई (BCCI) ने टीम इंडिया के लिए एक विशेष चार्टर्ड एयर इंडिया फ्लाइट की व्यवस्था की. इसके बाद विशेष विमान से खिलाड़ी गुरुवार (4 जून) की सुबह दिल्ली पहुंचे. फिर टीम का आईटीसी मौर्य होटल में जोरदार स्वागत किया गया.
Read More: BJP ने तैयार कर ली है यूपी उपचुनाव की रणनीति, इन सीटों पर उतारेगी स्पेशल टीम