Para Asian Games: चीन के हांगझू में खेले जा रहे पैरा एशियन गेम्स में भाग लेने वाले भारतीय खिलाड़ियों से आज पीएम मोदी ने मुलाकात की। पैरा एशियन गेम्स में भाग वाले भारतीय खिलाड़ियों के दिल्ली के मेजर ध्यान चंद नेशनल स्टेडियम में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। इस कार्यक्रम में खेल मंत्री अनुराग ठाकुर भी मौजूद थे।
read more: NLC India Recruitment 2023: अप्रेंटिस पदों पर निकली वैंकेसी, जानें कैसे करें आवेदन
पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा
आपको बता दे कि दिल्लाी में आयोजित कार्यक्रम में पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि जब एक दिव्यांग मेडल जीतता है, तो हर कोई आपकी सफलता को देख कर खड़ा हो जाता है। यह समाज के हर तबके को इंस्पायर करता है और खेल से अलग हर सेक्टर के लोगो में सभी के लिए प्रेरणा बनता है। हम खेलों को आगे बढ़ाएंगे और 2030 यूथ ओलिंपिक और 2036 ओलिंपिक गेम्स की दावेदारी भी पेश करेंगे। अगर ऐसा होता है तो 2036 ओलिंपिक गेम्स के साथ पैरालिंपिक का आयोजन भी भारत में होगा।
303 एथलीट्स ने हिस्सा लिया
चीन के हांगझोऊ में खेले जा रहे पैरा एशियन गेम्स में करीब 303 एथलीट्स ने हिस्सा लिया हैं। एथलीट्स के साथ उनके कोच, पैरालिंपिक कमेटी के ऑफिशियल्स, इंडियन ओलिंपिक एसोसिएशन (IOA) के मेंबर्स, नेशनल स्पोर्ट्स फेडरेशन के अधिकारी और मिनिस्ट्री ऑफ यूथ अफेयर्स & स्पोर्ट्स के अधिकारी भी मौजूद रहे। पैरा एशियन गेम्स चीन के हांगझोऊ शहर में 22 से 28 अक्टूबर तक खेले गए। जिसमें की भारतीय खिलाड़ियों ने इस बार ऐतिहासिक प्रदर्शन करते हुए 29 गोल्ड समेत कुल 111 मेडल जीते। देश ने इससे पहले इतने मेडल कभी नहीं जीते थे।
एथलीट्स को संबोधित करते हुए कहा
पीएम मोदी ने एथलीट्स को संबोधित करते हुए कहा कि, आप सभी ने चीन में हमारे देश का मान बढ़ाया हैं। इस सफलता के लिए सभी को मेरा सभी को अभिनंदन है। मोदी ने आगे कहा कि, स्पोर्ट्स में मुकाबले कठिन होते है, लेकिन एक मुकाबला आपके अंदर भी होता है, रोज आप खुद से लड़ते हैं और अपने मन को समझाते है। ट्रेनिंग करने का मन नहीं भी हो तो भी करनी होती है। आपको अपना एक्स्ट्रा टाइम देना होता है। सोना जितना तपता है, उतना की निखरता है। कोई प्लेयर चीन से हार कर नहीं आया। सभी प्लेयर या तो जीत कर आए है और बाकी सीख कर आए हैं।
खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा
पीएम मोदी के संबोधन के बाद खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि पैरा एशियन गेम्स में सभी ने खेलो को आगे बढ़ाया है। पैरा एशियन गेम्स में भारत ने अपना बेस्ट दिया है। एशियन गेम्स और पैरा गेम्स में हमने 100 पार मेडल जीत कर नया कीर्तिमान स्थापित किया है। सभी पदवीरों को बधाई।
read more: राज्यपाल को समन भेजने वाले SDM को किया गया निलंबित..
29 गोल्ड, 31 सिल्वर और 51 ब्रॉन्ज मेडल
आपको बता दे कि देश के पैरा एथलीट्स ने एशियन गेम्स में 29 गोल्ड, 31 सिल्वर और 51 ब्रॉन्ज मेडल मिलाकर कुल 111 मेडल जीते। 2018 के पैरा एशियाड में हम 72 मेडल जीत सके थे। इस तरह देश ने इस बार मेडल की संख्या में 54% तक का ग्रोथ किया। भारत मेडल टैली में 5वें नंबर पर रहा था। चीन पहले, ईरान दूसरे, जापान तीसरे और कोरिया चौथे नंबर पर रहा।