PM Modi Bhutan Visits:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने दो दिवसीय दौरे पर आज भूटान के लिए रवाना हो गए. पीएम मोदी पड़ोसी देश भूटान में 22-23 मार्च को राजकीय यात्रा पर हैं. इससे पहले गुरुवार को खराब मौसम की वजह से पीएम की यात्रा को रद्द करना पड़ा था. विदेश मंत्रालय ने बुधवार को जानकारी दी कि भारत सरकार की ‘पड़ोसी प्रथम नीति’ के तहत मोदी 21-22 मार्च को भूटान जाने वाले थे लेकिन पारो हवाई अड्डे पर खराब मौसमी स्थिति के कारण, 21-22 मार्च 2024 को प्रधानमंत्री की भूटान की राजकीय यात्रा स्थगित करने का पारस्परिक निर्णय लिया गया है. इसके बाद नई तारीख का ऐलान होने पर विदेश मंत्रालय ने बताया कि प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी भारत और भूटान के बीच ‘नियमित उच्च स्तरीय आदान-प्रदान की परंपरा’ को बनाए रखने के लिए भूटान का दौरा कर रहे है।
भूटान दौरे के लिए रवाना होने की जानकारी खुद पीएम मोदी ने अपने सोशल मीडिया अंकाउट से देते हुए लिखा कि भूटान के लिए निकल रहा हूं, जहां पर मैं भारत-भूटान साझेदारी को और मजबूत करने के उद्देश्य से कई कार्यक्रमों में शामिल रहूंगा…
Read more : Ireland के पीएम लियो वराडकर ने दिया इस्तीफा,कहा-अब मैं दोबारा चुनाव नहीं लड़ूंगा..
भूटान में चल रही तैयारियां
पीएम मोदी के दौरे के लिए भूटान में तैयारियां चल रही हैं. जहां लोग एयरपोर्ट पर पीएम मोदी के स्वागत में रंगोली बनाते नजर आए. पीएम मोदी का विमान भूटान के पारो एयरपोर्ट पर लैंड करेगा, जहां सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं…
Read more : 10वे समन के बाद CM Kejriwal गिरफ्तार,आप करेगी धरना प्रदर्शन..
क्यो है ये यात्रा महत्वपूर्ण
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ये भूटान यात्रा कई मायनों में अहम है. भारत सरकार की नेबरहुड फर्स्ट पॉलिसी के अनुरूप इस दौरे में रेगुलर उच्च स्तरीय बातचीत के साथ ही कई दूसरे रीजनल मुद्दों पर भी अहम बातचीत होने की संभावना है. बता दें कि पिछले सप्ताह ही भूटान के पीएम भारत में आए थे और उन्होंने पीएम को भूटान आने का न्योता दिया है. उनके न्योते के 1 हफ्ते के भीतर ही प्रधानमंत्री का भूटान जाने के राजकीय कार्यक्रम का शेड्यूल तय हुआ है…