Loksabha Election 2024: लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चुनावी जनसभा के लिए अलग-अलग राज्यों में अपने दौरे तेज कर दिए हैं.तेलंगाना के बाद पीएम मोदी आज कर्नाटक के शिवमोग्गा पहुंचे जहां उन्होंने जनसभा से पहले एक रोड शो किया.पीएम मोदी ने शिवमोग्गा में एक सार्वजनिक रैली को संबोधित करते हुए कहा,हम सभी के लिए आपका ये प्यार आशीर्वाद जनसमर्थन की ये लहर कर्नाटक के कोने-कोने में भाजपा को मिल रहा है, अपार जन समर्थन, ये ऊर्जा, ये दृश्य अपने आप में ऐसा लगा है मानो पूरा मैदान ऊर्जा से भरा हुआ है…दूसरी तरफ भ्रष्टाचार और तुष्टिकरण में डूबे इंडी गठबंधन की नींद उड़ गई होगी।
read more: महाराष्ट्र में 17 सीटों पर Uddhav Thackeray ने उम्मीदवारों के नाम किए तय, जल्द जारी होगी सूची
कांग्रेस की सरकार से कर्नाटक की साख को धक्का-PM
पीएम मोदी ने कहा,कुछ ही महीनों में कांग्रेस की सरकार ने कर्नाटक की साख को बहुत बड़ा धक्का लगा दिया है.मैं कांग्रेस के प्रति कर्नाटक के लोगों का आक्रोश देख रहा हूं, उनका गुस्सा समझ रहा हूं कांग्रेस सरकार के ऐसे रवैये के बीच बहुत जरूरी है कि,कर्नाटक मंक लोकसभा की हर सीट पर भाजपा-एनडीए को विजय मिले.एनडीए के सांसद कर्नाटक के लोगों की सेवा के लिए काम करेंगे,यहां केंद्र की योजनाओं को अच्छी तरह से लागू करने में मदद करेंगे।
“शक्ति की उपासना का हमारा भी ऐलान”
आपको बता दें कि,प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा और जनसभा में लोगों को संबोधित करते हुए कहा,इंडी गठबंधन की ओर से एक खुला एलान किया गया है. वे लोग हिंदू धर्म में समाहित शक्ति को समाप्त करना चाहते हैं,हिंदू शक्ति को समाप्त करने का उन्होंने बेड़ा उठाया है…हिंदू समाज जिसे शक्ति मानता है उस शक्ति के विनाश का उन्होंने ऐलान कर दिया है,अगर शक्ति के विनाश का उनका एलान है तो शक्ति की उपासना का हमारा भी ऐलान है।पीएम मोदी ने आगे कहा कि,कई राजनीतिक जानकार कहते रहे हैं कि,नारी शक्ति मोदी की साइलेंट वोटर है लेकिन मेरे देश की नारी शक्ति वोटर नहीं बल्कि मां शक्ति स्वरूपा है।
भारतीय नारी का उत्थान इन्हें अच्छा नहीं लग रहा-पीएम
पीएम मोदी ने कहा,इंडी गठबंधन के लोग अब इसी शक्ति को कुचलना चाहते हैं, तबाह करना चाहते हैं, समाप्त करना चाहते हैं…इन्हें मां भारती की बढ़ती हुई शक्ति से नफरत हो रही है.इन्हें भारतीय नारी का उत्थान अच्छा नहीं लग रहा है,इन्हें भारतीय नारी का सशक्तिकरण पसंद नहीं आ रहा है.शक्ति पर वार का मतलब है देश की माताओं,बहनों,बेटियों पर वार।
read more: हनुमान चालीसा बजाने पर मुस्लिम युवकों ने की दुकानदार की पिटाई,वायरल हुआ Video