Lokshabha Election 2024: आगामी लोकसभा चुनाव 2024 की तारीखों का एलान हो गया है.जिसमें अब मात्र कुछ दिन ही बचे हैं.ऐसे में लोकसभा चुनाव के लिए सभी राजनैतिक दलों की ओर से प्रचार-प्रसार का काम तेजी से शुरू हो गया है जिसको लेकर राजनैतिक दल विपक्षी पार्टियों को घेरते नजर आ रहे हैं. इस बीच पीएम नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को बिहार में जमुई के खैरा में एक जनसभा को संबोधित किया.पीएम मोदी की इस जनसभा में सीएम नीतीश कुमार समेत मंच पर बिहार एनडीए के सभी नेता मौजूद रहे.जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने पहले जमुई और बिहार की जनता को प्रणाम किया और उसके बाद कहा कि,ये जनसभा नहीं विजयी सभा है.बिहार की 40 सीटों पर एनडीए को आशीर्वाद देने के लिए मैं आप सबको नमन करता हूं. मैं जब भी आपके बीच आया हूं आपका प्यार मुझे हमेशा ही मिला है.आगे उन्होंने रामविलास पासवान को याद करते हुए कहा कि, आज इस मंच पर एक कमी महसूस हो रही है…बिहार के बेटे और मेरे मित्र व पद्म विभूषण से सम्मानित राम विलास पासवान जी हमारे बीच नहीं हैं।

जनसैलाब बता रहा है जनता का मूड– पीएम मोदी
पीएम मोदी ने बिहार के जमुई में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि ‘आज जमुई की इस धरती पर उमड़ा जनसैलाब बता रहा है कि जनता का मूड क्या है.जमुई से भाजपा और एनडीए के पक्ष में उठी ये हुंकार बिहार के साथ ही पूरे देश में गूंज रही है।’
रामविलास पासवान को किया याद
पीएम मोदी ने मंच पर रामविलास पासवान की कमी को महसूस करते हुए कहा कि, ‘मैं जब भी आपके बीच आया, आपने मुझे भरपूर प्यार और अपनापन दिया.आज इस मंच पर एक कमी हम सबको महसूस हो रही है. हमारे लिए ये पहला ऐसा चुनाव है, जब बिहार के बेटे दलितों-वंचितों के प्रिय और मेरे प्रिय मित्र,पद्मभूषण से सम्मानित रामविलास पासवान हमारे बीच नहीं हैं.मुझे संतोष है कि उनके विचार को मेरा छोटा भाई चिराग पासवान पूरी गंभीरता से आगे बढ़ा रहे हैं।’

बिना नाम लिए लालू यादव पर साधा निशाना
बिहार के जमुई में आयोजित जनसभा में पीएम मोदी ने कहा कि,बिहार के लोग हमेशा इस बात को याद रखें कि जो लोग रेलवे में नौकरी देने के नाम पर गरीबों से जमीन लिखवा लें, वो बिहार का विकास नहीं कर सकता. इन लोगों ने गरीबों की जमीन छीन ली. नीतीश बाबू भी रेल मंत्री रहे लेकिन उनके खिलाफ कभी शिकायतें नहीं आईं.आजतक उनपर कोई सवाल नहीं उठा. घमंडिया गठबंधन की सरकार में खराब हालत वाली ट्रेनें चलती थीं और आज वंदे भारत ट्रेनें बिहार में दौड़ रही हैं।

जंगलराज का भी किया जिक्र
पीएम मोदी ने जमुई की जनसभा मे कहा कि, ये चुनाव विकसित बिहार के सपने को पूरा करने का चुनाव है.एक तरफ कांग्रेस और राजद जैसी पार्टियां हैं जिन्होंने अपनी सरकार के समय में पूरी दुनिया में देश का नाम खराब किया था दूसरी तरफ भाजपा और NDA है जिसका एक ही लक्ष्य है विकसित भारत का निर्माण.आरजेडी के जंगलराज का बिहार कितना बड़ा भुक्तभोगी होता था,सरकार की योजनाएं जमुई में पहुंचने ही नहीं दी जाती थी.जिसका नुकसान मजदूर और किसान को होता था लेकिन आज वहीं जमुई विकास के हाईवे पर तेज रफ्तार पकड़ रहा है,नक्सलवाद दम तोड़ चुका है।

आतंकी हम पर हमला करके चले जाते थे- पीएम मोदी
पीएम मोदी ने जमुई की जनसभा में कांग्रेस को घेरते हुए कहा कि,आज का भारत दुश्मन के घर में घुसकर मारता है.कांग्रेस के राज में भारत को गरीब और कमजोर देश माना जाता था.छोटे-छोटे देश जो आज आटे के लिए तरस रहे हैं वो हम पर आतंकी हमला करके चले जाते थे और तब की कांग्रेस दूसरे देशों के पास शिकायत लेकर जाती थी.पीएम मोदी ने कहा ऐसे नहीं चलेगा…आज का भारत घर में घुसकर मारता है…आज का भारत दुनिया को दिशा दिखाता है।