Jammu-Kashmir News: जम्मू-कश्मीर में होने वाले विधानसभा चुनाव के चलते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज डोडा में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करने पहुंचे हैं जहां पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने मंच पर पीएम मोदी का जोरदार स्वागत किया। जम्मू कश्मीर में विधानसभा चुनाव की 90 सीटों पर तीन चरणों में चुनाव होने हैं। जहां कश्मीर में कुल 47 सीटें हैं और जम्मू संभाग की 43 सीटें हैं इन सभी सीटों पर जीत के लिए भाजपा के अलावा कांग्रेस,नेशनल कांफ्रेंस और पीडीपी भी अपना पूरा दमखम लगाए हुए है।
Read more: Uttar Pradesh में भेड़िये के बाद अब तेंदुए का आतंक, शिकार के लिए सरकारी स्कूल में घुसा
PM मोदी ने किया चुनावी शंखनाद
डोडा में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने एक बार फिर पूर्व की यूपीए सरकार को अपने निशाने पर लिया। पीएम मोदी ने कहा,नया जम्मू-कश्मीर विकास की नई गाथा लिख रहा है। डोडा में उमड़ा ये जनसमूह साफ बता रहा है कि,लोकतंत्र यहां के लोगों की रगों में है। पीएम मोदी ने कहा,आपको कांग्रेस के झूठे वादों से बहुत सावधान रहना है। हिमाचल प्रदेश में सरकार बनाने के लिए इन्होंने ऐसे-ऐसे वादे करके सरकार बना दी कि…पूरे राज्य को बर्बाद कर दिया आज वहां सड़क, पानी, बिजली सब काम ठप पड़े हैं। कर्मचारियों को वेतन नहीं मिल रहा,महंगाई चरम पर है नौजवानों की भर्ती भी बंद है।
विरोधी दलों को जमकर लिया अपने निशाने पर
विरोधी दलों को अपने निशाने पर लेते हुए पीएम मोदी ने कहा,जम्मू-कश्मीर का चुनाव उसका भविष्य तय करेगा जिन राजनीतिक दलों पर जनता ने भरोसा किया गया, वे ठगे गए यहां की जनता आतंकवाद में पिसती रही, परिवारवाद वाले मौज काटते रहे। विपक्ष को अपने निशाने पर लेते हुए पीएम मोदी ने जनता को संबोधित करते हुए कहा,ये तीन खानदान…एक खानदान कांग्रेस का है, एक खानदान नेशनल कॉन्फ्रेंस का है और एक खानदान पीडीपी का है। इन तीन खानदानों ने मिलकर आपके साथ जो किया है वो किसी पाप से कम नहीं है।ये तीनों खानदान जम्मू-कश्मीर को सालों तक बर्बाद करने के लिए जिम्मेदार हैं।
Read more: Delhi Rain: राजधानी दिल्ली में बारिश का कहर, रेलवे अंडरपास के जलभराव में डूबी कार, दो की मौत
आतंकवाद अब अपनी अंतिम सांसे गिन रहा है-पीएम
घाटी में आतंकवाद के मामले पर पीएम मोदी ने अपने विरोधियों को कड़ा जवाब दिया और कहा कि,जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद अब अपनी अंतिम सांसें गिन रहा है। पिछले 10 साल में जम्मू-कश्मीर में जो बदलाव आया है वो किसी सपने से कम नहीं है।जो पत्थर पहले पुलिस और फौज पर फेंकने के लिए उठते थे अब उन पत्थरों से नया जम्मू-कश्मीर बन रहा है।
Read more: Gujarat में बड़ा हादसा! गणपति विसर्जन के दौरान मेशवो नदी में डूबे 8 लोग
जम्मू-कश्मीर के नौजवान आतंकवाद में पिसते रहे-पीएम
जम्मू-कश्मीर के डोडा में उमड़े जनसैलाब को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा,आजादी के बाद से ही हमारा प्यारा जम्मू-कश्मीर विदेशी ताकतों के निशाने पर आ गया। इसके बाद इस खूबसूरत राज्य को परिवारवाद ने खोखला करना शुरू कर दिया।यहां जिन राजनीतिक दलों पर आपने भरोसा किया। उन्होंने आपके बच्चों की चिंता नहीं की उन्होंने सिर्फ और सिर्फ अपने बच्चों को आगे बढ़ाया जम्मू-कश्मीर के मेरे नौजवान आतंकवाद में पिसते रहे और परिवारवाद को आगे बढ़ाने वाली पार्टियां आपको गुमराह करके मौज काटती रही। इन लोगों ने जम्मू-कश्मीर में नए नेतृत्व को कहीं भी, कभी भी उभरने ही नहीं दिया।
Read more: UP IAS Transfer: बड़ा प्रशासनिक फेरबदल! 13 IAS अधिकारियों के तबादले, लखनऊ के DM का तबादला नहीं