Maharashtra Election 2024: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में पार्टियों का प्रचार-प्रसार अपने अंतिम दिनों में पहुंच चुका है 20 नवंबर को मतदान से पहले सभी राजनीतिक दलों की ओर से इन दिनों राज्य के अलग-अलग क्षेत्रों में चुनावी जनसभाएं की जा रही हैं जहां सभी दल अपनी-अपनी जीत का दावा करने के साथ ही एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप मढ़ रहे हैं। इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने आज संभाजीनगर में एक जनसभा को संबोधित किया जहां उन्होंने महायुति गठबंधन को जनता से जिताने की अपील की है।
Read more: Delhi Mayor Election: चुनाव से पहले कांग्रेस पार्षद सबीला बेगम ने दिया इस्तीफा, AAP को देंगी समर्थन
संभाजीनगर में पीएम मोदी की जनसभा
पीएम मोदी ने जनसभा में राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा,कांग्रेस के शहजादे विदेश में जाकर खुलेआम बयान देते हैं कि वो आरक्षण को खत्म कर देंगे कांग्रेस पार्टी सरकार बनाने के लिए विकास पर नहीं बंटवारे पर भरोसा करती है कांग्रेस दलितों,पिछड़ों और आदिवासियों को आगे बढ़ने से रोकती है जिससे सत्ता पर पीढ़ी दर पीढ़ी इनका कब्जा बना रहे इसलिए कांग्रेस शुरु से आरक्षण के खिलाफ रही है। महाविकास अघाड़ी वालों ने महाराष्ट्र के परेशानियों को बढ़ाने के अलावा कोई काम नहीं किया है। मराठवाड़ा में लंबे समय से पानी का संकट रहा है लेकिन कांग्रेस और अघाड़ी वाले हमेशा हाथ पर हाथ धरे रहें। हमारी सरकार में पहली बार सूखे के खिलाफ ठोस प्रयास शुरू की।
शिवसेना (यूबीटी) पर जमकर बरसे पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा इनको पिछले 10 वर्षों से एक ओबीसी प्रधानमंत्री बर्दाश्त नहीं हो रहा है कांग्रेस और उनके सहयोगी दल अनुच्छेद 370 की बहाली चाहते हैं और कश्मीर के लिए अलग संविधान की योजना बना रहे हैं हमने औरंगाबाद का नाम बदलकर छत्रपति संभाजीनगर किया और बालासाहेब ठाकरे की इच्छा पूरी की।पीएम मोदी ने आगे कहा हमने हिंदुत्व की राजनीति से कभी समझौता नहीं किया जबकि कुछ लोगों ने अपना रास्ता ही बदल लिया।
औरंगजेब का नाम लेकर बढ़ाया सियासी पारा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने औरंगजेब का नाम लेकर एक बार फिर महाराष्ट्र की सियासत में शिवाजी बनाम औरंगजेब की राजनीति को हवा दे दी है। पीएम मोदी ने कहा, कुछ लोग संभाजी महाराज के हत्यारे में अपना मसीहा देखते हैं औरंगाबाद को छत्रपति संभाजी नगर बनाने पर सबसे ज्यादा तकलीफ कांग्रेस पार्टी और महाविकास अघाड़ी वालों को हुई जिसके पाले-पोसे हुए लोग इस फैसले को पलटने के लिए कोर्ट तक चले गए। पीएम मोदी ने महायुति सरकार के कार्यकाल में महाराष्ट्र में हुए विकास कार्यों को गिनाते हुए कहा,आज महाराष्ट्र में आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर का निर्माण हो रहा है राज्य में तेजी से विकास कार्य हो रहे हैं महायुति सरकार बनने के बाद यहां सबसे ज्यादा निवेश हुआ है और आने वाले समय में महाराष्ट्र में बहुत बड़ी-बड़ी कंपनियां यहां निवेश करने वाली है इससे रोजगार की संभावना बढ़ेगी