MP Ken Betwa Link Project: आज जब पूरे विश्व के कई देशों में क्रिसमस डे मनाया जा रहा है ऐसे मौके पर भारत में क्रिसमस डे के साथ ही देश के पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी की 100वीं जयंती के मौके पर सुशासन दिवस मनाया जा रहा है। इस खास मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मध्य प्रदेश के खजुराहो में केन-बेतवा (Ken Betwa) नदी लिंक परियोजना की आधारशिल रखी जिससे मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश की लगभग 65 लाख आबादी को फायदा मिलने वाला है।पीएम मोदी ने खजुराहो में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी (Atal Bihari Vajpayee) की 100वीं जन्म जयंती के अवसर पर एक स्मारक सिक्का और डाक टिकट भी जारी किया है।
Read More: IT की छापेमारी के बीच मिला ‘Black Money’ का पैसा, कारोबारियों के बीच मची अफरा-तफरी
PM मोदी ने रखी केन-बेतवा नदी लिंक परियोजना की आधारशिला
केन-बेतवा नदी लिंक परियोजना (Ken-Betwa river link project) की आधारशिला रखते हुए पीएम मोदी ने अपने संबोधन में सबसे पहले दुनियाभर के क्रिश्चियन समाज को हर साल 25 दिसंबर को मनाए जाने वाले क्रिसमस डे की बधाई दी और कहा कि,आज हम सभी के लिए बहुत प्रेरणादायी दिन है आज श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी की जन्म जयंती है,आज भारत रत्न अटल जी के जन्म के 100 साल हो रहे हैं।
अटल जी की जयंती का यह पर्व सुशासन, सुसेवा की हमारी प्रेरणा का पर्व है।पीएम मोदी ने कहा,देश के विकास में अटल जी का योगदान हमेशा हमारे स्मृति पटल पर अमिट रहेगा।मध्य प्रदेश में 1100 से अधिक अटल ग्राम सेवा सदन के निर्माण का आज से काम शुरु हो रहा है यह गांवों के विकास को नई गति देंगे।
पूर्व की कांग्रेस सरकार पर साधा निशाना
पीएम मोदी (PM Modi) ने अपने संबोधन में कहा,हमारे लिए सुशासन दिवस (Good Governance Day) सिर्फ एक दिन का आयोजन नहीं है सुशासन भाजपा सरकार की पहचान है मैं देश की जनता से आग्रह करुंगा कि,आजादी के 75 साल के अवसर पर एक बार आकलन करें,विकास और सुशासन के मापदंड तय करें और हिसाब लगाएं कि,जहां कांग्रेस की सरकारें थी वहां क्या काम हुआ? जहां वामपंथी सरकारें थी वहां क्या हुआ?
जहां परिवारवादी पार्टियों की सरकारें थी वहां क्या हुआ? जहां गठबंधन की सरकारें थी वहां क्या हुआ?जहां भाजपा को सरकार चलाने का मौका मिला वहां क्या हुआ?पीएम मोदी ने कहा,मैं दावे के साथ कहता हूं कि,जब भी भाजपा को देश की सेवा करने का मौका मिला है हमने पुराने सारे रिकॉर्ड तोड़कर जनहित,जनकल्याण और विकास के कार्यों में सफलता हासिल की है।
कांग्रेस सरकार की योजनाओं को लागू करने की नीयत नहीं थी-PM
कांग्रेस की पूर्व की सरकारों को अपने निशाने पर लेते हुए पीएम मोदी ने कहा,अतीत में कांग्रेस सरकारें केवल घोषणाएं करने में माहिर थी कांग्रेस सरकारों के पास योजनाओं को लागू करने की ना तो नीयत थी और ना ही गंभीरता थी।आज हम पीएम किसान सम्मान निधि योजना का लाभ देख रहे हैं मध्य प्रदेश के किसानों को किसान सम्मान निधि की किश्तें मिल रही हैं यह तभी संभव हुआ जब जनधन खाते खोले गए।
क्या है केन-बेतवा नदी लिंक परियोजना?
आपको बताते चलें कि,अटल बिहारी वाजपेयी जब भारत के प्रधानमंत्री थे तो उन्होंने देश भर में 36 नदियों को आपस में जोड़ने का फैसला किया था उनमें से एक प्रोजेक्ट केन-बेतवा (Ken Betwa) नदी को लेकर भी था लेकिन उसके बाद आई कई सरकारों के कार्यकाल में यह काम अटक गया था।केन-बेतवा नदी लिंक परियोजना से यूपी और एमपी दोनों राज्यों की 65 लाख आबादी को फायदा मिलेगा।केन-बेतवा लिंक परियोजना का उद्देश्य मध्य प्रदेश की केन नदी से जल को यूपी की बेतवा नदी में स्थानातंरित करना है इससे बुंदेलखंड क्षेत्र के सूखाग्रस्त क्षेत्र में सिंचाई के लिए पर्याप्त पानी मिल सकेगा।
केन नदी जो जबलपुर की कैमूर की पहाड़ियों से निकलकर 427 किमी उत्तर की ओर बहने के बाद यूपी के बांदा जिले के चिल्ला गांव में यमुना नदी में मिलती है जबकि बेतवा नदी एमपी के रायसेन जिले से निकलकर 576 किमी के बाद यूपी के हमीरपुर में यमुना नदी में मिलती है।
Read More: Bhopal डबल मर्डर केस : पोस्टमार्टम रिपोर्ट में बड़ा खुलासा…प्राइवेट पार्ट पर चाकू से किए थे वार