PM Modi News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने 74वें जन्मदिवस के खास मौके पर आज ओडिशा के दौरे पर हैं। जहां उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों से मुलाकात की इस दौरान उनके साथ मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी भी मौजूद रहे। पीएम मोदी ने ओडिशा सरकार की सुभद्रा योजना का शुभारंभ किया राजधानी भुवनेश्वर के जनता मैदान में पीएम मोदी ने लोगों को संबोधित किया। उससे पहले मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने अपने संबोधन में कहा कि,प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी केवल देश के ही नहीं बल्कि पूरे विश्व के लोकप्रिय नेता है आज उनके जन्मदिवस पर मैं उन्हें शुभकामनाएं देता हूं।
Read more: PM Modi’s 74th Birthday: 8 अंक से है पीएम मोदी गजब कनेक्शन, जानिए इसके पीछे की अनोखी कहानी
क्या है ओडिशा सरकार की सुभद्रा योजना?
ओडिशा सरकार की ओर से राज्य में महिलाओं के लिए शुरु की गई। यह एक वित्तीय सहायता योजना है जिसके तहत महिलाओं को हर महीने सरकार की ओर से 10 हजार रुपये दिए जाएंगे। सुभद्रा योजना का नाम सरकार ने भगवान जगन्नाथ की बहन सुभद्रा के नाम पर रखा है। इस योजना में सरकार 21 से 60 साल की महिलाओं को 2024-25 और 2028-29 के बीच 5 सालों के दौरान 50 हजार रुपये देगी।हर साल 10 हजार रुपये उनके खातों में दो किस्तों में जमा की जाएगी सरकार की कोशिश है कि,इस योजना से 1 करोड़ महिलाओं को जोड़ा जाएगा।
कई सारी विकास परियोजनाओं की रखी आधारशिला
ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर में पीएम मोदी ने 2800 करोड़ रुपये से अधिक की रेलवे परियोजनाओं की आधारशिला रखी जिसे उन्होंने राष्ट्र को समर्पित किया साथ ही 1000 करोड़ रुपये से अधिक की राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं की भी आधारशिला पीएम मोदी ने रखी। अपने संबोधन में पीएम मोदी ने कहा कि,आज देशभर में गणेश उत्सव की धूम है गणपति को विदाई दी जा रही है, आज अनंत चतुर्दशी का पावन पर्व भी है आज विश्वकर्मा पूजा भी है।
Read more: Delhi में तीसरी महिला मुख्यमंत्री बनीं Atishi इससे पहले BJP और कांग्रेस की रह चुकी महिला CM
देशवासियों को दी विश्वकर्मा जयंती की बधाई
पीएम मोदी ने कहा,दुनिया में भारत एकमात्र ऐसा देश है, जहां श्रम और कौशल को विश्वकर्मा के रूप में पूजा जाता है। मैं सभी देशवासियों को विश्वकर्मा जयंती की शुभकामनाएं देता हूं। उन्होंने कहा,जो वादे हमने किए थे वो अभूतपूर्व गति से पूरे हो रहे हैं। भाजपा सरकार दिन-रात जनता की सेवा के लिए काम कर रही है। आज का यह दिन एक और वजह से भी विशेष है आज केंद्र की एनडीए सरकार के 100 दिन भी पूरे हो रहे हैं इन 100 दिनों में सरकार की ओर से गरीब, किसान, नौजवान और नारीशक्ति के सशक्तिकरण के लिए बड़े-बड़े फैसले लिए गए हैं।
Read more: Delhi New CM: दिल्ली की नई मुख्यमंत्री बनीं Atishi Marlena,AAP विधायक दल की बैठक में लगी मुहर
पीएम मोदी ने विपक्षियों को लिया निशाने पर
भुवनेश्वर में जनता को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने विपक्ष को अपने निशाने पर लेते हुए कहा कि,जब सत्ता की भूख में अंग्रेज देश को बांटने में लगे थे। देश को जातियों के नाम पर लड़वाना, समाज में जहर घोलना, बांटों और राज करो उनका हथियार बन गया था तब लोकमान्य तिलक ने गणेश उत्सव के सार्वजनिक आयोजनों के जरिए भारत की आत्मा को जगाया था। पीएम मोदी ने कहा,आज भी समाज को बांटने और तोड़ने में लगे सत्ता के भूखे लोगों को गणेश पूजा से परेशानी हो रही है। मैंने गणेश पूजा में हिस्सा लिया तो कांग्रेस और उनके सहयोगियों को दिक्कत हो गई। समाज को बांटने वालों को आज गणेश उत्सव से परेशानी हो रही है।
Delhi New CM: दिल्ली की नई मुख्यमंत्री बनीं Atishi Marlena,AAP विधायक दल की बैठक में लगी मुहर