BUDGET 2024 : केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने लगातार 7वीं बार आज मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल का पहला बजट पेश किया.साल 2024-25 के बजट में वित्त मंत्री ने किसानों,महिलाओं,युवाओं से लेकर नौकरीपेशा तक के लोगों के लिए कई बड़े ऐलान किए हैं वहीं राज्यों को लेकर वित्त मंत्री बिहार और आंध्र प्रदेश राज्य के लिए बड़ी घोषणाएं की हैं जिस पर विपक्ष मोदी सरकार के इस बजट को कुर्सी बचाने वाला बजट बता रहा है.विपक्ष के कई नेताओं ने बजट पर अपनी अलग-अलग तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।
पश्चिम बंगाल के साथ सौतेला व्यवहार-ममता बनर्जी
एक तरफ जहां सत्ता पक्ष मोदी सरकार के इस बजट को अमृतकाल का महत्वपूर्ण बजट बता रही है तो वहीं इस विपक्ष इस बजट को जनविरोधी,निराशाजनक और सिंघासन बचाने वाला बजट बताया है.पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने केंद्रीय बजट पर अपनी प्रतिक्रिया दी है बजट को लेकर उन्होंने कहा,पश्चिम बंगाल के साथ बजट में सौतेला व्यवहार किया गया है.बजट में बंगाल को एक रुपया तक नहीं दिया गया है बंगाल के साथ बजट में भेदभाव किया गया.ममता बनर्जी ने बजट को गरीब और जनविरोधी बताया है।
Read more :Budget 2024: जानें इस बजट में क्या सस्ता हुआ, क्या महंगा?
“PM मोदी पश्चिम बंगाल से जलते हैं”
ममता बनर्जी ने बजट को लेकर कहा पीएम मोदी पश्चिम बंगाल से जलते हैं बंगाल की जनता उन्हें फिर इसका जवाब देगी बंगाल को किसी की भीख नहीं चाहिए.बजट में आम आदमी व गरीबों के लिए कुछ नहीं है.बजट में बंगाल के साथ पूरी तरह से भेदभाव किया गया है.केंद्र पर बंगाल का 1.71 लाख करोड़ से ज्यादा का बकाया है लेकिन हमारे राज्य को बजट में फिर भी एक रुपया नहीं दिया गया।
Read more :Budget 2024:यह बजट समाज के हर वर्ग को शक्ति देने वाला-PM मोदी
बजट को बताया पूरी तरह से राजनीतिक
आंध्र प्रदेश और बिहार को बजट में विशेष पैकेज और ज्यादा फंड देने के ऐलान पर ममता बनर्जी ने कहा हमको इससे कोई आपत्ति नहीं है लेकिन बंगाल के साथ ही अन्य राज्यों के साथ भी भेदभाव नहीं होना चाहिए.टीएमसी सुप्रीमो ने कहा,पूरी तरह से ये राजनीतिक बजट है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बंगाल से जलते हैं इसका जवाब एक बार फिर जनता उन्हें देगी।
सिंघासन को बचाने के लिए लाया गया बजट-खरगे
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा लोकसभा में बजट पेश किए जाने के बाद कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की पहली प्रतिक्रिया सामने आई है.कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा,ये बजट बहुत निराशाजनक है अपने सिंघासन को बचाने के लिए बजट लाया गया है.मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा बजट में किसानों के लिए एमएसपी को लेकर हमारी अपेक्षा थी वो बजट में नहीं है.उन्होंने कहा,रेल को लेकर जितनी दुर्घटनाएं हो रही हैं रेलवे बजट को कमजोर बनाया गया है.हिमाचल प्रदेश,केरल,कर्नाटक,उत्तराखंड,उत्तर प्रदेश में बाढ़ की स्थिति है उसे लेकर भी बजट में कोई ठोस कदम नहीं उठाए गए हैं।