Jammu & Kashmir News:जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारुक अब्दुल्ला ने पार्टी उम्मीदवार आगा सैयद रुहुल्ला मेहंदी के समर्थन में एक चुनावी जनसभा को संबोधित किया.इस दौरान फारुक अब्दुल्ला ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ऊपर नफरत की राजनीति करने का आरोप लगाया और कहा कि,पीएम मोदी सत्ता में बने रहने के लिए हिंदुओं के बीच भय का माहौल पैदा करने की कोशिश कर रहे हैं….मैं उन्हें अपना प्रधानमंत्री मानता हूं लेकिन उनकी नफरत की राजनीति को रोकने की जरूरत है ताकि भारत को बचाया जा सके।
Read More:दिल्ली में कांग्रेस को लगा झटका,BJP में शामिल हुए अरविंदर सिंह लवली
पीएम मोदी के ऊपर नफरत की राजनीति का आरोप
फारुक अब्दुल्ला ने कहा,पीएम मोदी सत्ता में बने रहने के लिए हिंदुओं के बीच भय का माहौल पैदा करने की कोशिश कर रहे हैं.वो अब आम लोगों के उन मुद्दों के बारे में बात नहीं करते हैं जो उन्हें प्रेरित करते हैं.साल 2014 में वो शीर्ष पद पर आसीन हुए.पूर्व मुख्यमंत्री ने लोगों से ‘बांटों और राज करो की इस राजनीति’ से दूर रहने को कहा।फारुक अब्दुल्ला ने कहा कि,मोदी हिंदुओं के बीच डर पैदा करने की कोशिश कर रहे हैं और उस डर को पैदा करने के लिए,वो उनसे कह रहे हैं कि आपके मंगलसूत्र को छीन लिया जाएगा और मुसलमानों को पैसे देने के लिए बेच दिया जाएगा.क्या हम इतने बुरे लोग हैं कि अपनी मां-बहनों से मंगलसूत्र छीन लेंगे?
Read More:संदेशखाली कांड पर फिर बवाल,वायरल वीडियो सामने आने पर TMC ने बताया BJP की साजिश
देश में नफरत पैदा कर रहे पीएम-फारुक
जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा,वो मुसलमानों के प्रति हिंदुओं में नफरत पैदा कर रहे हैं और फिर कहते हैं कि मुसलमान अधिक बच्चे पैदा करते हैं…भगवान बच्चे देते हैं,बहुत से लोगों के पास बच्चे नहीं हैं.जब उनके पास कोई नहीं है तो उन्हें बच्चों के बारे में क्या पता है? जो अपनी पत्नी को महत्व नहीं दे सके वो अपने बच्चों को कैसे महत्व दे सकते हैं?उन्होंने प्रधानमंत्री पर देश में ‘नफरत पैदा करने’ की कोशिश करने का आरोप लगाया और कहा कि,हम इसके खिलाफ हैं।
Read More:प्रज्वल रेवन्ना के खिलाफ एक और महिला ने दर्ज कराया दुष्कर्म का केस,लालच देकर किया रेप
फारुक अब्दुल्ला ने कहा,’ये दुर्भाग्यपूर्ण’
नेशनल कॉन्फ्रेंस ने कहा कि,मैं उन्हें अपना प्रधानमंत्री मानता हूं लेकिन उनकी नफरत की राजनीति को रोकने की जरूरत है ताकि भारत को बचाया जा सके.उन्होंने कहा कि ये ‘दुर्भाग्यपूर्ण’ है कि देश के प्रधान मंत्री और गृह मंत्री ऐसे बयान दे रहे हैं जो विभिन्न समुदायों के बीच तनाव पैदा कर रहे हैं।