PM Modi inaugurated the new campus of Nalanda University: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज बिहार में नालंदा विश्वविद्यालय के नए कैंपस का उद्घाटन किया.इस मौके पर उनके साथ बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी भी मौजूद रहे.लोकसभा चुनाव में जीत के बाद पीएम मोदी का ये पहला बिहार का दौरा है.
पीएम मोदी का गया एयरपोर्ट पर केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी और बिहार सरकार की ओर से सहकारिता मंत्री डॉ.प्रेम कुमार समेत कई मंत्रियों ने उनका स्वागत किया।
Read more :हैटट्रिक के बाद PM मोदी का पहला काशी दौरा,किसानों के लिए जारी की ‘किसान सम्मान निधि’ की 17वीं किस्त
नए परिसर का किया उद्घाटन
आपको बता दें कि,पीएम मोदी ने नालंदा यूनिवर्सिटी में पहुंचने से पहले अपने एक्स हैंडल पर इसकी जानकारी दी और लिखा,ये हमारे शिक्षा क्षेत्र के लिए बहुत खास दिन है….आज सुबह करीब 10:30 बजे राजगीर में नालंदा विश्वविद्यालय के नए परिसर का उद्घाटन किया जाएगा.नालंदा का हमारे गौरवशाली अतीत से गहरा नाता है.ये विश्वविद्यालय निश्चित रूप से युवाओं की शैक्षिक आवश्यकताओं को पूरा करने में काफी मदद करेगा।
Read more :नहीं थम रहा धमकी भरे ईमेल का सिलसिला…देश के 4 बड़े एयरपोर्ट को मिली अब बम से उड़ाने की धमकी
यूनिवर्सिटी के खंडहर की भी ली जानकारी
पीएम नरेंद्र मोदी ने नालंदा विश्वविद्यालय के खंडहर को काफी ज्यादा बारीकी से देखा जहां गाइड ने उन्हें प्राचीन नालंदा यूनिवर्सिटी के खंडहर के बारे में जानकारी दी.पीएम मोदी का नालंदा यूनिवर्सिटी के कैंपस में अवलोकन करने का वीडियो भी सोशल मीडिया पर सामने आया है जिसमें देखा जा सकता है कि,पीएम मोदी को भारतीय पुरातात्विक सर्वेक्षण की पटना सर्किल हेड गौतमी भट्टाचार्या उन्हें जानकारी दे रही हैं।
Read more :इन राज्यों में पारा 45 पार,जानें कब मिलेगी राहत; मौसम विभाग ने दिया अपडेट…
CM नीतीश कुमार ने किया PM मोदी का स्वागत
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नालंदा विश्वविद्यालय के जिस नए कैंपस का उद्घाटन किया है वो 455 एकड़ में फैला है.यहां कुल 221 संरचनाएं है.तत्कालीन विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने 19 सितंबर 2014 को इसके निर्माण की नींव रखी थी.पीएम मोदी ने आज उसी नालंदा यूनिवर्सिटी के नए परिसर का उद्घाटन किया इस मौके पर सीएम नीतीश कुमार ने पीएम मोदी का स्वागत करते हुए लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि, बहुत खुशी कि बात है आप पहली बार यहां आएं…पुराने विश्वविद्यालय के खंडहर आज भी जस का तस है,नालंदा विवि की पहचान ज्ञान के केंद्र में रही.पहले यहां 15 हजार छात्र पढ़ते थे.देश और दुनिया की अनेक जगह के लोग यहां आकर पढ़ते थे….चीन, जापान, श्रीलंका समेत अन्य कई देशों के लोग आकर यहां पढ़ते थे 12वीं सदी में ये नष्ट हो गया था.मार्च 2005 में तत्कालीन राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम ने नालंदा विवि को फिर से स्थापित करने की बात कही थी।
Read more :कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का Video वायरल, पाकिस्तानी डॉन को दे रहा था ईद की बधाई
नालंदा एक पहचान है,एक सम्मान है-PM
नालंदा यूनिवर्सिटी के नए परिसर के उद्घाटन के बाद पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा,मुझे तीसरे कार्यकाल के लिए शपथ ग्रहण करने के बाद पहले 10 दिनों में ही नालंदा आने का अवसर मिला है….ये मेरा सौभाग्य तो है ही मैं इसे भारत की विकास यात्रा के एक शुभ संकेत के रूप में देखता हूं…नालंदा केवल एक नाम नहीं है,नालंदा एक पहचान है, एक सम्मान है….नालंदा एक मूल्य है, मंत्र है, गौरव है, गाथा है….नालंदा इस सत्य का उद्घोष है कि,आग की लपटों में पुस्तकें भले जल जाएं लेकिन आग की लपटें ज्ञान को नहीं मिटा सकतीं।
Read more :आज का राशिफल: 18 June-2024 ,aaj-ka-rashifal- 18-06-2024
‘देशों से आज यहां कई विद्यार्थी आने लगे”
पीएम मोदी ने कहा,हम सभी जानते हैं कि नालंदा कभी भारत की परंपरा और पहचान का जीवंत केंद्र हुआ करता था…शिक्षा को लेकर यही भारत की सोच रही है…शिक्षा ही हमें गढ़ती है, विचार देती है और उसे आकार देती है.प्राचीन नालंदा में बच्चों का प्रवेश उनकी पहचान, उनकी राष्ट्रीयता को देख कर नहीं होता था.हर देश हर वर्ग के युवा हैं यहां पर।पीएम मोदी ने कहा,नालंदा विश्वविद्यालय के इस नए परिसर में हमें उसी प्राचीन व्यवस्था को फिर से आधुनिक रूप में मजबूती देनी है और मुझे ये देख कर खुशी है कि दुनिया के कई देशों से आज यहां कई विद्यार्थी आने लगे हैं।