PM Modi Varanasi Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी (PM Modi in Varanasi) पहुंचे, जहां उन्होंने काशी और देश को विकास परियोजनाओं की बड़ी सौगात दी है। प्रधानमंत्री ने अपने दौरे के दौरान 6,611.18 करोड़ रुपये की 23 परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करने कशी नगरी पहुंच गए है। इनमें से काशी को 380.13 करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण (Launch of projects) और 2,874.17 करोड़ की परियोजनाओं का शिलान्यास मिला है। इन परियोजनाओं से स्वास्थ्य, शिक्षा, खेल, आवास और पर्यटन सहित कई क्षेत्रों में आधुनिक सुविधाओं को मजबूती मिलेगी।
सिगरा खेल संकुल से प्रोजेक्ट्स का शुभारंभ
प्रधानमंत्री ने वाराणसी के सिगरा स्थित खेल संकुल में आयोजित कार्यक्रम से कई महत्वपूर्ण परियोजनाओं का शुभारंभ किया जायेगा। उन्होंने आगरा, दरभंगा, अंबिकापुर, रीवा, बागडोगरा और सरसावा जैसे शहरों में एयरपोर्ट विकास कार्यों का वर्चुअल शुभारंभ किया। इन हवाईअड्डों के विकास से क्षेत्रीय कनेक्टिविटी को बढ़ावा मिलेगा और इनकी संयुक्त यात्री क्षमता 2.3 करोड़ से अधिक यात्रियों की हो जाएगी।
कई ओलंपिक खेलों के लिए तैयार हो रहा सिगरा स्टेडियम
प्रधानमंत्री ने सिगरा स्टेडियम के दूसरे और तीसरे चरण के निर्माण कार्यों का लोकार्पण भी किया। इस स्टेडियम को 27 में से 22 ओलंपिक खेलों के लिए तैयार किया गया है, जहां खिलाड़ियों को प्रशिक्षण और प्रतियोगिताओं के आयोजन की सुविधा मिलेगी। इस दौरान स्टेडियम में प्रधानमंत्री की जनसभा भी आयोजित हुई, जिसमें 20 हजार से अधिक लोगों की उपस्थिति देखी गई।
बाबतपुर एयरपोर्ट से शुरू होगा एयरपोर्ट विकास कार्य
प्रधानमंत्री ने बाबतपुर एयरपोर्ट से वाराणसी, बागडोगरा और दरभंगा एयरपोर्ट के नए सिविल एन्क्लेव का शिलान्यास किया जायेगा। इसके अलावा रीवा, अंबिकापुर और सरसावा हवाई अड्डों के नए टर्मिनल भवन का लोकार्पण किया जाने वाला है। इस परियोजना के पूरा होने पर इन एयरपोर्ट की यात्री क्षमता में भारी वृद्धि होगी। प्रधानमंत्री ने अपने वाराणसी दौरे के दौरान हरिहरपुर स्थित आरजे शंकरा नेत्र चिकित्सालय का भी लोकार्पण किया। इस अवसर पर कांची कामकोटि पीठ के शंकराचार्य शंकर विजयेंद्र सरस्वती की उपस्थिति में प्रधानमंत्री ने प्रबुद्धजनों से संवाद भी किया, जहां समाज के विभिन्न वर्गों से जुड़ी समस्याओं और विकास की दिशा पर चर्चा हुई।
सुरक्षा के कड़े इंतजाम
प्रधानमंत्री के आगमन के मद्देनजर वाराणसी में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे। पुलिस कमिश्नरेट की फोर्स के साथ गैर-जनपद से भी नौ आईपीएस, 14 एडिशनल एसपी, 25 डिप्टी एसपी और 2044 पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई थी। प्रधानमंत्री की डमी फ्लीट का ग्रैंड रिहर्सल भी किया गया, जिसमें सुरक्षा और यातायात को सुचारु बनाए रखने के लिए पुलिस अधिकारियों ने विशेष सतर्कता दिखाई।
Read more: Lucknow News: मंत्री दिनेश प्रताप सिंह का पुतला फूंकने में खुद ही झुलस गए कांग्रेसी कार्यकर्ता
अन्न सेवा योजना की करी घोषणा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने दौरे के दौरान 20 अक्टूबर से शुरू होने वाली अन्न सेवा योजना की भी घोषणा की। इस योजना के तहत पहले चरण में तीन हजार लाभार्थियों को भोजन वितरित किया जाएगा। श्री काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास और नाट्यकोटम संस्था के सहयोग से शुरू की जा रही इस योजना का उद्देश्य गरीबों और जरूरतमंदों को नि:शुल्क भोजन उपलब्ध कराना है। योजना का विस्तार करते हुए पांच हजार से अधिक लाभार्थियों तक इसका लाभ पहुंचाने का लक्ष्य रखा गया है।
प्रधानमंत्री का किया गया भव्य स्वागत
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वाराणसी आगमन पर ढोल-नगाड़ों और पुष्पवर्षा से उनका स्वागत किया गया। राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बाबतपुर एयरपोर्ट पर प्रधानमंत्री का स्वागत किया गया। प्रधानमंत्री के स्वागत के लिए भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा जगह-जगह स्वागत प्वाइंट तय किए गए थे, जिससे पूरे शहर में उत्साह का माहौल बना रहा।
Read more; Lucknow: हजरतगंज की गलियों में घूमे Neeraj Chopra, शर्मा चाय वाले की दुकान पर रहा चाय-स्नैक ब्रेक