Paris Olympic: 27 जुलाई से फ्रांस की राजधानी पेरिस में खेले जाने वाले ओलंपिक 2024 से पहले देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय खिलाड़ियों का हौंसला बढ़ाने के लिए उनसे मुलाकात की है.दिल्ली में ओलंपकि खिलाड़ियों के साथ हुई इस बैठक में पीएम मोदी ने सभी खिलाड़ियों को जीत का खास मंत्र दिया और उनके हौंसले को बढ़ाया.भारत की ओर से इस बार ओलंपिक के लिए 120 भारतीय खिलाड़ियों का दल पेरिस रवाना हो रहा है.इन सभी खिलाड़ियों की नजर इस बार देश के लिए सबसे अधिक मेडल जीतने पर है।
Read More: Hathras पीड़ितों को राहुल गांधी ने दिलाया मदद का आश्वासन….CM योगी से की विशेष विनती
ओलंपिक खिलाड़ियों से मिले पीएम मोदी
आपको बता दें कि,ओलंपिक खिलाड़ियों से मिलने से पहले पीएम मोदी ने गुरुवार को वर्ल्ड कप जीतकर आई भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों से भी मुलाकात की थी.टी20 वर्ल्ड कप में विश्व विजेता बनी टीम को पीएम मोदी ने बधाई देते हुए सभी खिलाड़ियों से काफी देर तक बातचीत की.सोशल मीडिया पर इसका एक वीडियो भी देखा जा सकता है जिसमें भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी वर्ल्ड कप की ट्रॉफी को पीएम मोदी के हाथों में देते हुए दिखाई दे रहे हैं।ओलंपिक खिलाड़ियों से मुलाकात करते हुए पीएम ने उन्हें बधाई दी और कहा कि,जीत हार की चिंता किए बिना आप सभी अच्छा प्रदर्शन करने पर अपना फोकस करें…ऑल द बेस्ट।
Read More: इंतजार हुआ खत्म,Mirzapur 3 रिलीज..कालीन भैया और गुड्डू पंडित का भौकाल अब भी बरकरार
खिलाड़ियों का बढ़ाया हौसला
प्रधानमंत्री मोदी ने खिलाड़ियों का हौंसला बढ़ाते हुए कहा कि,मेरी कोशिश रहती है मैं खेल जगत के सितारों से मिलता रहूं और उनकी समस्याओं को जानता रहूं.मुझे पूरा विश्वास है कि,इस बार भी आप भारत का नाम रौशन करेंगे.मैं कई ऐसे खिलाड़ियों को जानता हूं जो कभी भी परिस्थितियों को दोष नहीं देते हैं.वे मेहनत करके नाम कमाते हैं.ओलंपिक इन खिलाड़ियों के सीखने के लिए बहुत बड़ा प्लेटफॉर्म है यहां बहुत खिलाड़ी बहुत कुछ सीखते हैं.जो खिलाड़ी परिस्थिति को दोष देते हैं वो कभी तरक्की नहीं कर सकते हैं।
Read More: नगीना चुनाव में जीत के बाद चंद्रशेखर आजाद की रणनीति..क्या BJP-Congress की बढ़ाएंगी मुश्किलें ?
गोल्डन ब्वॉय नीरज चोपड़ा से की बात
ओलंपिक खिलाड़ियों से मुलाकात करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने टोक्यो ओलंपिक के गोल्डन ब्वॉय नीरज चोपड़ा से भी बात की.नीरज चोपड़ा से बात करते हुए उन्होंने कहा…मेरा चूरमा अभी नहीं आया है इस पर नीरज ने जवाब देते हुए कहा इस बार जरुर चूरमा लेकर आऊंगा.पीएम मोदी ने कहा मुझे तुम्हारी मां के हाथ का चूरमा खाना है।नीरज चोपड़ा 2021 ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतकर आए थे तब पीएम मोदी ने सभी खिलाड़ियों से मुलाकात की थी और नीरज चोपड़ा को विशेष तौर पर स्पेशल चूरमा खिलाया था।
Read More: Sukma: बदहाल शिक्षा स्तर,कहीं झोपड़ी तो कहीं पेड़ के नीचे लग रहा स्कूल