Ayodhya News : श्रीराम के दर्शन के लिए अयोध्या में भक्तों का जनसैलाब टूट पड़ा है। मंदिर के बाहर सुबह से ही भक्तों की लंबी-लंबी कतारें लग गई.दूर-दूर से लोग अयोध्या पहुंचे और सिर्फ एक बार अपने प्रभु के दर्शन के लिए भीषण ठंड में घंटों इंतजार करते रहे, मंदिर परिसर चारों तरफ से केवल जय श्री राम के जयकारों से गूंजता सुनाई दिया, इस दौरान श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को संभालने में पुलिस के भी पसीने छूट गए। इसके चलते पीएम मोदी ने कैबिनेट मंत्रियों मार्च तक राम मंदिर का दौरा न करने की अपील की है।
Read more : बंगाल में ED का एक्शन,TMC नेता शाहजहां शेख के आवास पर की फिर से छापेमारी
मार्च में अयोध्या जाए- पीएम मोदी
बता दें कि पीएम मोदी ने सुझाव दिया कि भारी भीड़ और प्रोटोकॉल वाले वीआईपी के कारण जनता को होने वाली असुविधा को रोकने के लिए, केंद्रीय मंत्रियों को मार्च में अयोध्या जाने की अपनी यात्रा की योजना बनानी चाहिए।
Read more : पुजारी के लिए जारी किए गए नोटिस पर भड़की बीजेपी,मुख्यमंत्री ने तहसीलदार को ठहराया गलत…
वीआईपी से यात्रा की जानकारी पहले से देने को कहा…
इसके अलावा उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी अदित्यनाथ ने भी वीआईपी से यात्रा की जानकारी पहले से देने को कहा है। इससे पहसे सीएम ने अयोध्या में श्रद्धालुओं की भीड़ को मैनेज करने के लिए उठाए गए कदमों की समीक्षा की, इसके लिए उन्होंने लखनऊ में अधिकारियों के साथ बैठक की। और अयोध्या जाने वाले लोगों को दिक्कत न हो इसके लिए वो अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए।
Read more : Saudi Arabiaमें खुलेगी शराब की पहली दुकान! जानें कौन खरीद सकता है?
भक्त आराम से दर्शन कर पा रहे….
आपको बता दें कि,मंगलवार को जब मंदिर में भक्तों की भारी भीड़ और अव्यवस्था की खबरें सुनाई दी तो खुद मुख्यमंत्री अयोध्या पहुंच गए और वहां उन्होंने मंदिर परिसर का हवाई सर्वेक्षण किया, इस दौरान सीएम योगी का लोगों तक संदेश भी पहुंचाया गया कि,सभी भक्त आराम से दर्शन करने के लिए अपनी बारी का इंतजार करें कोई भी जल्दबाजी ना करे जिससे किसी तरह की कोई असुविधा हो.इसका नतीजा ये रहा कि,बुधवार को व्यवस्था के साथ भक्त राम मंदिर में दर्शन कर रहे हैं, हजारों लोगों की भारी भीड़ के बावजूद मंदिर परिसर में भक्त आराम से दर्शन कर पा रहे हैं.आज भी मंदिर के बाहर भक्तों की लंबी-लंबी कतारें सुबह से ही दिखाई दी है।