IT Raid: कांग्रेस के राज्यसभा सांसद धीरज साहू और उनके करीबियों के ठिकानों पर आयकर विभाग की कार्रवाई में 200 करोड़ रुपये कैश बरादम हुए हैं जिन्हें ले जाने के लिए विभाग को ट्रकों की मदद लेनी पड़ी है। छापेमारी में कांग्रेस सांसद के ठिकानों से 9 अलमारियां नोटों से भरी पाई गईं और नोटों को गिनने के लिए मशीनें मंगवानी पड़ी।
read more: DNA रिपोर्ट की मदद से हुआ अंधे हत्याकांड का खुलासा
छापेमारी में बरामद रकम बोरियों में भरे
रिपोर्ट्स के अनुसार, इनकम टैक्स विभाग की ओर से 200 करोड़ रुपये की गिनती हो चुकी है और अभी भी नोटों की गिनती चल रही है। ऐसे में जब्त रकम अभी और कितनी बढ़ सकती है इस पर कुछ नहीं कहा जा सकता।इतनी बड़ी संख्या में कैश मिलने के बाद आयकर विभाग की टीम ने मशीनों से नोट गिनकर 157 बैगों में भरा, जब बैग कम पड़ गए तो बोरियों में नोट भरे गए और उसके बाद एक ट्रक में डालकर इन्हें बैंक ले जाया गया।
छापेमारी में 200 करोड़ रुपये कैश बरामद
आपको बता दें कि,धीरज साहू कांग्रेस नेता होने के साथ-साथ एक बड़े उद्योगपति हैं और शराब बनाने वाली कंपनी बलदेव साहू एंड ग्रुप ऑफ कंपनीज से जुड़े हैं.आयकर विभाग ने ग्रुप के झारखंड-ओडिशा और बंगाल के 10 ठिकानों पर छापेमारी की है.आयकर विभाग ने बलदेव साहू कंपनी के बोलांगीर स्थित कार्यालय से 30 किलोमीटर दूर सतपुड़ा ऑफिस में छापेमारी में 200 करोड़ रुपये कैश बरामद किए हैं।
पीएम मोदी ने ट्वीट कर कांग्रेस पर कसा तंज
इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर एक ट्वीट तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें पीएम ने ओडिशा और झारखंड में पड़े इनकम टैक्स के छापे को लेकर कांग्रेस पर हमला बोला है.ट्वीट में लिखा है,देशवासी इन नोटों के ढेर को देखें और फिर इनके नेताओं के भाषणों को सुनें….जनता से जो लूटा है,उसकी पाई-पाई लौटानी पड़ेगी,यह मोदी की गारंटी है।
3 राज्यों के आधा दर्जन ठिकानों पर छापेमारी
आयकर की टीम ने साहू से जुड़े तीन राज्यों के आधा दर्जन ठिकानों पर छापेमारी की थी. छापेमारी में ओडिशा के बौध, बलांगीर, रायगढ़ा व संबलपुर के अलावा झारखंड के रांची व लोहरदगा व पश्चिम बंगाल के कोलकाता स्थित ठिकाने शामिल हैं।
read more: ‘ये BJP के अंत की शुरुआत’संसद सदस्यता रद्द होने पर बोली महुआ मोइत्रा
300 करोड़ रुपये बरामद होने की उम्मीद
धीरज साहू कांग्रेस पार्टी के नेता हैं 2010 में झारखंड से कांग्रेस पार्टी के निशान पर राज्यसभा सदस्य के लिए चुने गए थे.इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के अनुसार धीरज साहू के पास से 300 करोड़ तक की नकदी बरामद होने की उम्मीद है.विभाग ने ओडिशा,झारखंड,पश्चिम बंगाल से धीरज साहू की टैक्स चोरी में बचाए गए रुपयों की बरामदगी की है।