Donald Trump Attacked : अमेरिका में इन दिनों चुनावी माहौल गरमाया हुआ है, और राष्ट्रपति पद की दौड़ में आगे चल रहे अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की रैली में एक चौंकाने वाली घटना घटी। ट्रंप की रैली के दौरान गोलीबारी हुई, जिससे वहां अफरातफरी मच गई। अमेरिकी सीक्रेट सेवा के प्रवक्ता एंथनी गुग्लिलमी ने बताया कि डोनाल्ड ट्रंप सुरक्षित हैं। घटना के तुरंत बाद ट्रंप को अमेरिकी गुप्त सेवा एजेंटों द्वारा मंच से उतारकर सुरक्षित स्थान पर ले जाया गया।
बताया जा रहा है कि इसमें एक नागरिक की मौत हो गई तथा एक अन्य घायल हो गया। गोली ट्रंप के कान में भी लगी। इस हमले पर पीएम मोदी ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि ‘मेरे मित्र, पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प पर हुए हमले से मैं बहुत चिंतित हूं। इस घटना की कड़ी निंदा करता हूं। राजनीति और लोकतंत्र में हिंसा की कोई जगह नहीं है। उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।’ पीएम मोदी ने कहा कि ‘हमारी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं मृतक के परिवार, घायलों और अमेरिकी लोगों के साथ हैं।’
Read more :Anant-Radhika Wedding समारोह से चौंका विदेशी मीडिया…कहा,’भारत के इकोनॉमिक का बढ़ता रुतबा’
बराक ओबामा ने जताई चिंता
इस दौरान अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा ने भी इस घटना को लेकर ट्वीट किया है। उन्होने कहा कि लोकतंत्र में राजनीतिक हिंसा के लिए कोई भी जगह नहीं है। हालांकि हम अभी तक यह नहीं जानते कि वास्तव में वहां क्या हुआ, हम सभी को इस बात की राहत होनी चाहिए कि पूर्व राष्ट्रपति ट्रम्प को कोई भी गंभीर चोट नहीं आई है।
Read more :Goa में होगा WAVES का आयोजन,भारतीय मीडिया और एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री को मिलेगी ग्लोबल पहचान
जो बाइडन ने दिया संदेश
वहीं हमले को लेकर अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने भी सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते हुए चिंता जताई है। उन्होंने कहा, “पेंसिल्वेनिया में डोनाल्ड ट्रंप की रैली में हुई गोलीबारी के बारे में मुझे पता चला है। मैं इस बात का आभारी हूं कि वह सुरक्षित हैं। मैं उनके लिए और उनके परिवार और रैली में शामिल सभी लोगों के लिए प्रार्थना कर रहा हूं।”
Read more :Bihar Crime: कार सवार दो दोस्तों की बाइक पर आए बदमाशों ने गोलियों से भूनकर की दिनदहाड़े हत्या
ट्रंप ने बताई पूरी कहानी
हादसे को लेकर खुद ट्रम्प ने बताया कि उनके दाहिने कान के ऊपरी हिस्से में गोली लगी है। उन्होंने इस बाबत सोशल मीडिया पर पोस्ट किया कि ‘मेरे दाहिने कान के ऊपरी हिस्से में गोली लगी है। कान के ऊपरी हिस्से को छेदते हुए एक गोली निकल गई। बहुत ज्याद खून बह रहा था। भगवान अमेरिका को आशीर्वाद दें।’ इस घटना में गोली लगने से रैली में मौजूद एक शख्स की भी मौत हो गई है ।