Loksabha Election 2024: देश में हो रहे आम चुनाव के बीच पक्ष-विपक्ष के बीच सियासी बयानबाजी लगातार जारी है. 18वीं लोकसभा चुनाव के पहले और दूसरे चरण के मतदान हो चुके है. तीसरे चरण के मतदान के पहले राजनीतिक नेताओं का अलग-अलग क्षेत्रों में जाकर चुनावी सभाएं करने का सिलसिला जारी है. इसी बीच कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे आज छत्तीसगढ़ पहंचे. यहां पर तीसरे चरण में होने वाले मतदान में शामिल जांजगीर-चांपा लोकसभा सीट पर चुनावी जनसभा को संबोधित किया. सभा को संबोधित करते हुए खड़गे ने कहा कि यह चुनाव देश के लोकतंत्र को बचाने का चुनाव है. मोदीजी और उनके चेले बार-बार कहते हैं कि हमको 400 पार का आंकड़ा दे दो। यह किसान, गरीबों के हक को खत्म करने के लिए 400 पार की बात कर रहे हैं.
Read More: डिंपल यादव के समर्थन में शिवपाल यादव ने की चुनावी सभा! बोले- ‘भाजपा के लोग बेईमान,झूठे और भ्रष्ट’
तीसरे चरण में 7 सीटों पर होगी वोटिंग
बता दें कि छत्तीसगढ़ में शेष बची 7 लोकसभा सीटों पर 7 मई को मतदान होगा। जांजगीर-चांपा में खड़गे की सभा आयोजित कराकर कांग्रेस ने अनुसूचित जाति के वोटर को साधने की कोशिश की है. इस दौरान उन्होंने कहा कि,कि मोदी झूठों के सरदार हैं. कभी गरीबों की बात नहीं करते. गरीबों की आमदनी नहीं बढ़ती. दो लोगों की आमदनी बढ़ती है. खरगे ने कहा, कि मोदी, कांग्रेस, सोनिया, राहुल, प्रियंका को गाली दे रहे हैं. मुझे भी गाली देते रहते हैं.
‘पीएम रहे तो देश को बर्बाद कर देंगे’
मोदी हिंदू मुस्लिम करते रहते हैं. मोदी ने मंगलसूत्र को लेकर भी झूठ बोला. मोदी 5 साल और पीएम रहे तो देश को बर्बाद कर देंगे. मोदी बोलते हैं सबका साथ सबका विकास, लेकिन मोदी ने सबका विकास नहीं सबका सत्यानाश किया है. खरगे ने कहा, कि आज हर जगह टैक्स-टैक्स, हर चीज में टैक्स लिया जा रहा है. आज तक किसी भी पीएम ने ऐसा नहीं किया। गरीबों को कुचलने वाला मोदी ही केवल एक ऐसा बहादुर निकला। मोदी है तो मुमकिन है. ईडी, सीबीआई में डाल देते हैं, ये मुमकिन है.
ये लोग रहे मौजूद
जन आशीर्वाद सभा में मल्लिकार्जुन खरगे के साथ सचिन पायलेट, दीपक बैज और चरणदास महंत भी साथ में मौजूद रहे. इस दौरान सभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा, कि मैं दूसरी बार जनता का दर्शन करने जांजगीर आया हूं. इस बार कुछ मांगने के लिए आया हूं. आशा है कि आप हमें निराश नहीं करेंगे। ये चुनाव देश को एकता के साथ रखने का चुनाव है. ये चुनाव देश के संविधान और लोकतंत्र को बचाने का चुनाव है. मोदी जी और उनके चेले बार-बार कहते हैं 400 पार दे दो, लेकिन किसके लिए, गरीबों, दलितों के हक को खत्म करने के लिए.
Read More: हत्या के प्रयास का 1 वांछित अभियुक्त गिरफ्तार,तमन्चे से फायर करने की घटना में था शामिल