छपरा की बेटी एवं गायिका स्वाति मिश्रा जो भजन गया है उसके राम आएंगे तो अंगना सजाऊंगी प्रधानमंत्री मोदी भी मुरीद हो गए हैं। सजाऊंगी उन्होंने इस वीडियो को शेयर भी किया है। बता दे कि स्वाति मिश्रा का भजन दिवाली के समय खूब फेमस हुआ था।
PM Modi Reaction on Swati Mishra Bhajan: बिहार के छपरा जिले की गायिका स्वाति मिश्रा का भजन ‘राम आएंगे तो अंगना सजाऊंगी’ इन दिनों पूरे देश में छाया हुआ है। दरअसल, स्वाति ने जिस भजन को स्वर दिया है, उसके मुरीद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी हैं। बता दे कि पीएम मोदी ने इस भजन को शेयर किया है। इसके बाद स्वाति के परिवार के लोग बेहद खुश हैं। उनका कहना है, कि ये हमारे पूरे परिवार के लिए बेहद खुशी की बात है।
पीएम मोदी कर चुके हैं स्वाति के भजन की तारीफ…
पीएम मोदी ने स्वाति मिश्रा के इस भजन की तारीफ करते हुए अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (ट्विटर) पर पोस्ट लिखा है। पीएम मोदी ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि ‘श्री राम लला के स्वागत में स्वाति मिश्रा जी का भक्ति से भरा यह भजन मंत्रमुग्ध करने वाला है।’
स्वाति के पिता बोले- बेटी को प्रधानमंत्री का आशीर्वाद मिला, ये परिवार के लिए बड़ी बात है…
स्वाति मिश्रा के पिता ने कहा कि पूरे देश को खुशी है। मैं स्वाति का पिता हूं तो मुझे ज्यादा खुशी है। हम तो बच्ची को पढ़ा रहे थे, रामजी का आशीर्वाद अचानक मिला है। उन्हीं के आशीर्वाद से ये सब हो रहा है। हमारे परिवार में संगीत की कोई पृष्ठभूमि नहीं रही है। हमने बच्चों को उनकी रुचि के अनुसार करियर चुनने में सपोर्ट किया।
Read more: यूपी में ठंड का सितम जारी, इन जिलों में हो सकती है बारिश…
कई और लोग भी शेयर कर चुके हैं ये भजन…
बता दें कि पीएम नरेंद्र मोदी के पहले भी स्वाति मिश्रा के इस भजन को कई लोग शेयर कर चुके हैं। इसके पहले केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव, अश्विनी कुमार चौबे सहित यूपी के सीए योगी आदित्यनाथ और असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा सहित कई लोगों ने इस गाने की थीम पर बने वीडियो को फेसबुक पर शेयर कर चुके हैं।
कौन हैं स्वाति मिश्रा…
स्वाति मिश्रा (Swati Mishra) बिहार के छपरा की रहने वाली हैं। वह बचपन से ही भजन गाती रही हैं। स्वाति मिश्रा के भजन का इंटरनेट मीडिया पर 6 करोड़ से अधिक व्यूज हो चुके हैं। वर्तमान समय में स्वाति मुंबई में अपना करियर बना रहीं हैं। इनके यू-ट्यूब के तीन चैनल भी हैं। उस पर लाखों में सब्सक्राइबर हैं।
राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा में आएंगी स्वाति…
आपको बता दें अयोध्या में 22 तारखी को राम मंदिर में भगवान श्री राम का प्राण प्रतिष्ठा का भव्य कार्यक्रम होने वाला है जिसमें कई सारे सितारे आएंगी और इसकी तैयार जोरो शोरो से चल रही है और अपने अंतिम पड़ाव पर है। वहीं राम मंदिर को लेकर लोगों में जबरदस्त उत्साह भी नजर आ रहा है। पीएम ने लोगों ने अपील की है कि 22 को दिवाली की तरह मनाए, क्योंकि राम वापस आ रहे हैं। ऐसे में इस खास पल में स्वाति को भी न्यौता मिला है आने का।