Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले से बीते मंगलवार की रात एक बड़े बस हादसे की खबर सामने आई.जहां मजदूरों से भरी एक बस गहरी खदान में जा गिरी जिसमें अब तक 12 लोगों की मौत हो गई और 20 से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हुए है.इनमें 7 लोगों की हालत नाजुक बताई जा रही है.सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस ने पहुंचकर राहत बचाव का काम शुरु कर दिया है.वहीं इस घटना की जानकारी मिलते ही पीएम मोदी और छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णु देव साय ने हादसे पर गहरा दु:ख जताते हुए घायलों को समुचित इलाज कराने के लिए संबंधित अधिकारियों और डॉक्टरों को निर्देश भी दिया है।
read more: अवैध असलहा तस्करों पर Etah पुलिस की एक और बड़ी कार्यवाही
एसपी ने दी घटना की जानकारी
दुर्ग जिले के एसपी जितेंद्र शुक्ला ने बस हादसे से जुड़ी जानकारी देते हुए कहा,मंगलवार रात लगभग साढ़े 8 बजे डिस्टलरी कंपनी में काम करने वाले कामगार अपनी शिफ्ट खत्म होने के बाद घर जा रहे थे.घायलों को अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है.घटना में अब तक 12 लोगों की मौत हो गई है जबकि हादसे में गंभीर रूप से घायलों को एम्स में भर्ती कराया गया है.प्रथम दृष्टया लगता है कि बस अनियंत्रित हो गई थी जिसके कारण हादसा हुआ।
“बस में 40 लोग मौजूद थे”
न्यूज एजेंसी से बातचीत में दुर्ग जिले के एसपी जितेंद्र शुक्ला ने बताया,प्रारंभिक जानकारी के अनुसार लगभग 40 लोगों से भरी बस सड़क से फिसलकर 40 फीट गहरी मुरम खदान में गिर गई.सूचना मिलने के तुरंत बाद पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची और बचाव अभियान शुरू किया.अधिकारी ने बताया घायल लोगों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया.घटना में घायलों का रायपुर और भिलाई के अस्पताल में इलाज चल रहा है।
read more: Sandeshkhali मामले पर कोलकाता HC ने की सुनवाई,“कोर्ट की निगरानी में होगी अब CBI जांच”
पीएम मोदी ने जताया दु:ख
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी इस दुर्घटना पर शोक जताते हुए कहा,छत्तीसगढ़ के दुर्ग में हुआ बस हादसा अत्यंत दुखद है.इसमें जिन्होंने अपने प्रियजनों को खोया है उनके प्रति मेरी संवेदनाएं.इसके साथ ही मैं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं.राज्य सरकार की निगरानी में स्थानीय प्रशासन पीड़ितों की हरसंभव मदद में जुटा है।
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने भी व्यक्त की संवेदना
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने भी सोशल मीडिया प्लेटफार्म ‘एक्स’ पर पोस्ट करके इस घटना में मारे गए लोगों के प्रति संवेदना जताते हुए कहा,छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में एक बस के दुर्घटनाग्रस्त होने से कई लोगों के हताहत होने का समाचार बहुत दुखद है.सभी शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी गहन संवेदनाएं.मैं घायल हुए लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करती हूं।
छत्तीसगढ़ के सीएम ने दिए निर्देश
वही, छत्तीसगढ़ के सीएम ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर दुख जताते हुए लिखा कि, “दुर्ग के कुम्हारी के पास निजी कंपनी के कर्मचारियों से भरी बस के दुर्घटनाग्रस्त होने की दुःखद सूचना प्राप्त हुई. इस दुर्घटना में 11 कर्मचारियों के निधन का समाचार प्राप्त हो रहा है. मैं ईश्वर से दिवंगत आत्माओं को शांति एवं शोकसंतप्त परिजनों को संबल प्रदान करने की प्रार्थना करता हूँ. आगे उन्होने कहा कि, दुर्घटना में घायल कर्मचारियों के ईलाज का समुचित प्रबंध किया गया है. मैं उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूँ.”
read more: बंद धर्मकांटा के कमरे में चल रही थी अवैध तमंचा फैक्ट्री,SOG और पुलिस ने मारा छापा