Loksabha Election 2024:लोकसभा चुनाव की तारीख का ऐलान अभी हुआ नहीं है लेकिन सभी राजनैतिक पार्टियां चुनावी जंग के लिए मैदान में उतर गई हैं.सभी राजनैतिक पार्टी अलग-अलग क्षेत्रों में जाकर रैलियां और जनसभा को संबोधित कर रही हैं. ऐसे में पीएम नरेंद्र मोदी दूसरी बार आज पश्चिम बंगाल पहुंचे जहां उन्होंने आज सिलीगुड़ी में एक सार्वजनिक रैली को संबोधित की.पीएम मोदी के पहुंचने से पहले पश्चिम बंगाल में भाजपा अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने सिलीगुड़ी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सार्वजनिक रैली स्थल की तैयारियों का जायजा लेने पहुंचे.पश्चिम बंगाल भाजपा अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने तैयारियों का जायजा लेकर कहा कि,हम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वागत के लिए पूरी तरह से तैयार हैं।सिलीगुड़ी और आसपास से हर जाति बिरादरी के लोग आंखें बिछा कर प्रधानमंत्री का इंतजार कर रहे हैं।
Read More:Auraiya में पुलिस जीप पर युवती की रील Viral,Police ने सख्त हिदायत देकर की कार्रवाई
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जब शनिवार को उत्तर बंगाल के सिलीगुड़ी में पहुंचे तो वहां उन्होंने 4500 करोड़ रुपये से अधिक की बुनियादी ढांचा परियोजनाओं का अनावरण किया.इसके बाद उन्होंने सिलीगुड़ी-राधिकापुर डेमू ट्रेन सेवा को ऑनलाइन हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ करते हुए एक जनसभा को भी संबोधित किया.पीएम मोदी ने सिलीगुड़ी की जनसभा को संबोधित करते हुए कहा,उत्तर बंगाल का एक क्षेत्र हमारे उत्तरी पूर्वी राज्यों का द्वार है और यहां से पड़ोसी देशों के साथ व्यापार के रास्ते भी जाते हैं,इसलिए इन 10 वर्षों में बंगाल और विशेषकर नॉर्थ बंगाल का विकास भी हमारी सरकार की प्राथमिकता रही है।
गरीब के लिए बना रहे ज्यादा से ज्यादा अवसर
पीएम मोदी ने गरीबो की बात करते हुए सीलिगुड़ी की रैली में कहा,मोदी हर गरीब के लिए ज्यादा से ज्यादा अवसर बना रहा है लेकिन ये बात उन परिवारवादियों को बिल्कुल पसंद नहीं आती जो राजनीति में सत्ता पाने के लिए ही आए हैं,इसलिए वो अपने परिवार को सत्ता के शीर्ष पर रखने के लिए साजिशें करते हैं।ये TMC और कांग्रेस लेप का गठबंधन भी तो यही करता है.TMC वालों को भतीजे की चिंता है,कांग्रेस वालों को अपने शाही परिवार के बेटे-बेटियों को आगे- बढ़ाना है।
Read More:क्या Ram Mandir के दम पर”तीसरी बार मोदी सरकार,अबकी बार 400 पार”का पूरा होगा BJP का दावा?
इन लोगों को आपके बच्चों की चिंता नहीं-पीएम
पीएम मोदी ने कहा,मोदी हर गरीब के लिए ज्यादा से ज्यादा अवसर बना रहा है लेकिन ये बात उन परिवारवादियों को बिल्कुल पसंद नहीं आती जो राजनीति में सत्ता पाने के लिए ही आए हैं। इसलिए वो अपने परिवार को सत्ता के शीर्ष पर रखने के लिए साजिशें करते हैं। ये TMC और कांग्रेस लेप का गठबंधन भी तो यही करता है। TMC वालों को भतीजे की चिंता है, कांग्रेस वालों को अपने शाही परिवार के बेटे-बेटियों को आगे बढ़ाना है।
Read More:राज्यसभा सांसद चौधरी तेजवीर सिंह का BJP कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत
धारा 370 और राम मंदिर पर भी की बात
सीलिगुड़ी की सार्वजनिक रैली मे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने द्वारा किए गए कामो की बात करते हुए कहा, सैंकड़ों सालों के इंतजार के बाद अयोध्या में एक भव्य राम मंदिर का निर्माण हुआ है। जम्मू कश्मीर से आर्टिकल 370 को हटाया गया है। ऐसे अनेक मुद्दे थे जिनके हल की किसी ने कल्पना भी नहीं की थी लेकिन मोदी ने ऐसे हर मुद्दे को हल किया है।
विकसित बंगाल की तरफ एक और अहम कदम
सिलीगुड़ी में सार्वजनिक रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा, आज यहां हजारों करोड़ रुपए की विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण हुआ है. ये विकसित बंगाल की तरफ एक और अहम कदम है. मैं इन विकास कार्यों के लिए बंगाल और नॉर्थ बंगाल के लोगों को बधाई देता हूं. ये क्षेत्र नॉर्थ-ईस्ट का गेटवे है. एक समय था जब नॉर्थ-ईस्ट की तरफ बढ़ते ही ट्रेनों की रफ्तार धीमी हो जाती थी. लेकिन हमारी सरकार का प्रयास नॉर्थ बंगाल में भी ट्रेनों की रफ्तार वैसी ही बढ़ाने का है, जैसे पूरे देश में बढ़ाया जा रहा है. अब तो नॉर्थ बंगाल से बांग्लादेश के लिए भी रेल कनेक्टिविटी शुरू हो गई है।
Read More:Congress नेता मनीष खंडूरी ने दिया इस्तीफा,BJP में शामिल होने की अटकलें..
TMC पर लगाया हेरा-फेरी का आरोप
पीएम मोदी ने सीलिगुड़ी में सार्वजनिक रैली को संबोधित किया जहा उन्होने टीएमसी पर पैसो को लूटने का आरोप लगाते हुए कहा,TMC सरकार आपको कदम-कदम पर लूट रही है। मोदी मनरेगा की मजदूरी का पैसा दिल्ली से भेजता है लेकिन यहां की TMC सरकार ने अपने तोलाबाज़ों को फायदा पहुंचाने के लिए यहां 25 लाख फर्जी जॉब कार्ड लोगों को बनाकर दे दिए। मोदी गरीब के घर के लिए पैसा भेजता है तो TMC सरकार तोलाबाज लोगों को आपका पैसा दे देती है। TMC को आपकी परेशानियों से कोई कष्ट नहीं होता। संदेशखाली में गरीब, दलित, आदिवासी बहनों के साथ TMC के नेताओं ने क्या-क्या किया है, इसकी चर्चा आज पूरे देश में हो रही है।