मैनपुरी संवाददाता- अमरजीत सिंह
Mainpuri: मैनपुरी में आज दिनांक 16 अक्टूबर 2023 को मिशन शक्ति फेस 04 के जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत संरक्षण अधिकारी अल्का मिश्रा उपनिरीक्षक राधा शर्मा एवं उनकी टीम टीम से हिना सागर शुभ चौहान ग्राम प्रधान आंगनवाड़ी आशा शिक्षक शिक्षिकाएं स्कूल के बच्चे आदि ने ग्राम पंचायत परोख पंचायत भवन में जाकर जागरूकता कार्यक्रम किया साथ ही बच्चों व शिक्षिकाओ एवं ग्रामवासी को नारी सुरक्षा सम्मान स्वावलंबन बालिकाओं को जानकारी दी।
Read more: Gorakhpur News: भारत गौरव विशेष ट्रेन कराएगी ज्योर्तिलिंग का दर्शन ,जानें क्या हैं विशेष ऑफर
माननीय मुख्यमंत्री जी के द्वारा कार्यक्रम कराए जा रहे
बताया कि किस प्रकार से बालिकाओं व नारियों की सुरक्षा के लिए माननीय मुख्यमंत्री जी के द्वारा कार्यक्रम कराए जा रहे हैं। जिससे शक्ति स्वरूपा नारी को उसकी सुरक्षा के लिए जानकारी दी जाए। जिससे वह स्वावलंबी बने साथ ही स्कूल के छात्रों को बाल विवाह मुक्त उत्तर प्रदेश के संबंध में कार्यक्रम किया वह जानकारी दी की आपके आस पास अगर कोई बाल विवाह हो रहा हो, तो 112,181 ,1090 व चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर 1098 पर जानकारी दें। जिससे वह बालिकाओं के बाल विवाह को रुकवा कर बालहित में कार्य कर सकें।
ग्राम प्रधान से अनुरोध किया
इस कार्यक्रम स्कूल के बच्चों के साथ स्कूल की अध्यापिका ने भी प्रतिभागी किया कार्यक्रम का उद्देश्य बालिकाओं को जागरूक करना साथ ही बाल विवाह से मुक्त उत्तर प्रदेश बनाना संरक्षण अधिकारी ने ग्राम प्रधान से अनुरोध किया कि अपनी ग्राम पंचायत को बाल विवाह मुक्त बनाएं। इसमें ग्राम बाल कल्याण एवं संरक्षण समिति के माध्यम से इस प्रयास को जारी रखें ग्राम प्रधान ने आश्वासन दिया इस प्रयास को जारी रखने में पूर्ण सहयोग प्रदान किया जाएगा। इस मौके पर बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम के माध्यम से एवं रैली निकाल कर भी बाल विवाह के लिए पूरी ग्राम पंचायत में भी जन मानस को जागरूक किया गया बाल विवाह मुक्त उत्तर प्रदेश बनाने हेतु सभी ने शपथ भी ग्रहण की।