संभल। संवाददाता- मुबारक अली
संभल। मंगलवार को बहजोई जनपद के लोगों ने आबादी कम करने का संकल्प लिया गया। 31 जुलाई तक विभिन्न अस्पतालों में परिवार नियोजन सेवाएं बहजोई मे नसबंदी की सुविदा दी जा रही है। आने वाले 15 दिन जनसंख्या पखवाड़ा मनाया जाएगा। स्वास्थ्य विभाग की ओर से विभिन्न अस्पतालों में परिवार नियोजन संबंधित सेवाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। मंगलवार को बहजोई स्थित सीएमओ कार्यालय में जनसंख्या दिवस मनाया गया। नगर पालिका अध्यक्ष बहजोई श्री राजेश शंकर राजू एवं सीएमओ डॉ तरन्नुम रज़ा ने जनसंख्या पखवाड़े का भी शुभारम्भ किया। सीएमओ ने कहा कि समय की मांग को देखते हुए जनसंख्या पर नियंत्रण करना जरूरी है।
छोटा परिवार, सुखी परिवार
छोटे परिवार को असानी से सभी खुशियां दी जा सकती हैं। इसलिए हमें जनसंख्या नियंत्रण के उपायों को अपनाना चाहिए। एसीएमओ डॉ पंकज विश्नोई ने कहा कि मातृ- शिशु स्वास्थ्य और इनकी मृत्यु दर रोकने में परिवार नियोजन की अहम भूमिका रही है। इन साधनों का प्रयोग करने से जनसंख्या रुकेगी और समाज भी स्वस्थ रहेगा। डीपीएम संजीव राठौर ने कहां की 31 जुलाई तक जिला अस्पताल और चंदौसी सीएचसी पर नसबंदी की सुविधा उपलब्ध रहेगी।
इसके तहत महिलाओं को दो हजार और पुरुषों को तीन हजार रुपये प्रोत्साहन दिया जाएगा।डीपीएम नें बताया कि परिवार नियोजन के साधनों का मुफ्त वितरण और नव दंपतियों को शगुन किट बांटी जाएंगी। यहां डॉ विरास, पंकज यादव, अरबाब मेहंदी, राजकुमार, संजीव कुमार आदि मौजूद रहे।
जायंट्स ग्रुप ऑफ चंदौसी द्वारा विश्व जनसंख्या दिवस का किया गया आयोजन
संभल। जायंट्स ग्रुप ऑफ चंदौसी एडवोकेट यूनिटी के तत्वधान में दिनांक 11/07/2023 को विश्व जनसंख्या नियंत्रण दिवस पर विचार गोष्ठी न्यायालय परिसर में सांय 4 बजे आयोजित की गई। जिसमें देश में व्याप्त जनसंख्या के नियंत्रण बारे में विचार व्यक्त किए गए। इस गोष्ठी के मुख्य अतिथि के रूप में यूनिट डायरेक्टर रंजना शर्मा रहीं।
एड0 संजय शर्मा ने निरक्षर को जागरुक करने पर दिया जोरः
एड0 संजय शर्मा जी ने देश में जनसंख्या नियंत्रण किस प्रकार कर सकते हैं के बारे में बताया। एड. राजेश कुमार ने बताया कि नियंत्रण दिवस 11 जुलाई 1989 से यू एन ए द्वारा मनाया गया। जनसंख्या नियंत्रण हेतु हर संभव उपाय करने चाहिए। एड0 चंद्रेश गुप्ता ने बताया कि हमें निरक्षर लोगों को इस बारे में जागरूक करना चाहिए। कार्यक्रम की अध्यक्षता एड0 प्रदीप कुमार गुप्ता ने तथा संचालन और पीयूष कुमार वार्ष्णेय द्वारा किया गया। विचार गोष्ठी में एड0 दीपक राठौर, साफिया कदीर, राहुल गुप्ता, मनीष नारायण, कविता सिंह, दीपा सिंह, राहुल मिश्रा, विष्णु शर्मा, अजय सक्सेना, अशोक कुमार सिंह, आकाश बाबू, आयुषी, प्रिया आदि मौके पर उपस्थित रहे।