ग़ाज़ियाबाद संवाददाता : Prveen Mishra
ग़ाज़ियाबाद : पुलिस अंकल ! टू और थ्री स्टार पुलिस में क्या अंतर होता है। पुलिस जिन्हें पकड़ लाती है उन्हें कहां रखा जाता है। दिल्ली से सटे ग़ाज़ियाबाद जनपद के कौशाम्बी थाने में सोमवार को प्ले स्कूल के छात्र-छात्राएं कौशाम्बी थाना भ्रमण पर पहुंचे तो कौशाम्बी थाना प्रभारी अंकित तरार से कुछ इस तरह के बच्चों ने सवाल किए।
कौशाम्बी थाना की पुलिस ने सभी बच्चों की जिज्ञासा शांत की। ग़ाज़ियाबाद कमिश्नरेट पुलिस मित्र बन लोगों से ज्यादा से ज्यादा जुड़ने का अभियान चला रही है। इसी क्रम में कौशाम्बी थाना प्रभारी अंकित तरार ने प्ले स्कूल के छोटे-छोटे छात्र-छात्राओ को थाने में आमंत्रित किया था। और बच्चों की तरफ से पुलिस की छायाचित्र भी कौशांबी थाना प्रभारी अंकित तरार को भेंट की गई।
Read more : Bollywood Super Star शाहरुख खान को मिली जान से मारने की धमकी..
बच्चे मन के सच्चे..
आपने अक्सर देखा होगा कि जब बच्चे पुलिस के सामने आते हैं तो बच्चों के मन में एक डर जैसा माहौल बन जाता है। बच्चों के मन में डर पैदा ना हो उसी को देखते हुए एक नई पहल की शुरुआत थाना प्रभारी कौशांबी अंकित तरार द्वारा की जा रही है।बच्चों से बातचीत कर उनके साथ पुलिस ने आपस में फोटो भी खिंचवाए जिससे कि बच्चे पुलिस के साथ बात करने में अपने मित्र जैसा महसूस करें।एक कहावत तो आप सभी ने सुनी होगी बच्चे मन के सच्चे।
Read more : 5 राज्यों में चुनाव आयोग करेगा आज तारीखों का ऐलान..
बच्चों में बना रहता है डर..
थाने पहुंचे सभी बच्चों ने पुलिस के साथ खूब मौज मस्ती की वह पुलिस ने बच्चों को चॉकलेट वा फ्रूटी देकर उन्हें खुश किया बच्चों के चेहरे पर मुस्कान देख सभी पुलिसकर्मी बहुत ज्यादा खुश दिखे। वहीं थाना प्रभारी अंकित कार का कहना है कि आगे भी वह छोटे बच्चों से ऐसे ही मुलाकात करते रहेंगे और जिन बच्चों में पुलिस को लेकर डर जैसा माहौल बना रहता है उसको भी दूर करने का काम किया जाएगा। और इसी तरह से पुलिस व बच्चों में आपसी मुलाकात से पुलिस को लेकर जो डर बच्चों में बना रहता है वह भी खत्म होगा।