गाजियाबाद: गाज़ियाबाद में है प्रतिबंधित पिटबुल ब्रीड उसके बावजूद भी मानने को तैयार नही हैं डॉग लवर्स। पहले भी कई बार गाजियाबाद में पिटबुल ब्रीड कई लोगों को घायल कर चुका है। पिटबुल के काटे जाने से नाबालिक हुआ गंभीर रूप से घायल।
गाजियाबाद के थाना क्रॉसिंग इलाके के सोसायटी में रहने वाले बच्चे को पिटबुल द्वारा काटे जाने की घटना सामने आई है। घटना कल देर शाम की है जब 7 वर्षीय कक्षा दो में पढ़ने वाला छात्र नमन अपने सोसाइटी चित्रावन में नीचे खेल रहा था तभी अचानक पिटबुल ने उस पर हमला कर दिया और गंभीर रूप से घायल कर दिया।
किसी तरह वहां मौजूद गॉर्ड ने 7 वर्षीय मासूम को कुत्ते से छुड़ाया पर जब तक पिटबुल मासूम को गंभीर रूप से घायल कर चुका था बच्चा रोते हुए घर तक पहुंचा कुत्ते मालिक जो उसे वहां टहला रहे थे वहां से निकल गए और बच्चे को घर तक पहुंचाने की जहमत भी नहीं उठाई। परिजनों ने अब इस पूरे मामले की शिकायत थाना क्रॉसिंग में दी है जिसके बाद पुलिस ने नाबालिग का मेडिकल कराते हुए मुकदमा पंजीकृत कर लिया है।
नाबालिक की मां के अनुसार बच्चा सोसाइटी के कैंपस में खेलने के लिए नीचे गया हुआ था तभी अचानक पिटबुल ने इस पर हमला कर दिया जिसके बाद मौजूद गार्ड और लोगों ने किसी तरह बच्चे को बचाया बच्चा रोते कहारते हुए बदहवास स्थिति में घर पहुंचा जिसके बाद परिजन बच्चे को लेकर डॉक्टर के पास भागे डॉक्टर ने पट्टी आदि कर दर्द निवारक इंजेक्शन दे बच्चे को भेज दिया था पर बच्चे के घाव की गंभीरता को देख डॉक्टर ने इसे दिल्ली के जीटीवी अस्पताल ले जाकर सर्जरी की बात भी परिजनों से कही है।
बच्चे के कूल्हे से पिटबुल ने मांस निकाल लिया है बच्चे के कान पर भी कुत्ते द्वारा काट लिया गया है जिससे कारण कान भी कट गया है पर कूल्हे का घाव गंभीर होने के कारण डॉक्टर सर्जरी की बात कह रहे हैं।